Maharashtra: 'NCP छीन ली और...', अपनी बनाई पार्टी को खोने के बाद चुनाव आयोग पर बरसे शरद पवार
वरिष्ठ राजनेता शरद पवार ने रविवार को कहा कि चुनाव आयोग ने NCP को उसके संस्थापकों से छीनकर दूसरों को दे दिया। पवार ने कहा कि चुनाव आयोग ने न सिर्फ हमारा चुनाव चिह्न छीना बल्कि हमारी पार्टी भी दूसरों को सौंप दी। 1999 में एनसीपी की स्थापना करने वाले पवार ने कहा चुनाव आयोग ने उन लोगों के हाथों से पार्टी छीन ली जिन्होंने इसे स्थापित किया और बनाया।
पीटीआई, पुणे। वरिष्ठ राजनेता शरद पवार ने रविवार को कहा कि अजित पवार के नेतृत्व वाले समूह को NCP का नाम और चुनाव चिह्न आवंटित करने का चुनाव आयोग का निर्णय 'आश्चर्यजनक' था। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने पार्टी को उन लोगों के हाथों से 'छीन' लिया है जिन्होंने इसकी स्थापना की और इसे दूसरों को दे दिया।
पवार ने कहा कि कार्यक्रम और विचारधारा लोगों के लिए महत्वपूर्ण हैं जबकि एक प्रतीक सीमित अवधि के लिए उपयोगी होता है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि लोग चुनाव आयोग के फैसले का समर्थन नहीं करेंगे, जिसके खिलाफ हमने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।'
चुनाव आयोग पर बरसे शरद पवार
शरद पवार ने आगे कहा कि चुनाव आयोग ने न सिर्फ हमारा चुनाव चिह्न छीना बल्कि हमारी पार्टी भी दूसरों को सौंप दी। 1999 में एनसीपी की स्थापना करने वाले पवार ने कहा, 'चुनाव आयोग ने उन लोगों के हाथों से पार्टी छीन ली जिन्होंने इसे स्थापित किया और बनाया और इसे दूसरों को दे दिया; ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था।'यह भी पढ़ें: अयोध्या यात्रा पर जल्द जाएंगे महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री, देवेंद्र फडणवीस बोले- सभी करेंगे रामलला के दर्शन
यह भी पढ़ें: Mumbai News: 'बिहार के वोटों के लिए कर्पूरी ठाकुर को दिया गया भारत रत्न', उद्धव ठाकरे का केंद्र सरकार पर हमला