'बैग में बेटे की लाश लिए बिल्कुल चुप बैठी थी सूचना सेठ' कैब ड्राइवर ने बताया- सफर के दौरान क्या-क्या हुआ
ड्राइवर ने कहाकि मैंने उससे पूछा कि क्या हम बैग को हल्का करने के लिए उसमें से कुछ सामान निकाल सकते हैं तो उसने मना कर दिया। हमें बैग को कार की डिग्गी तक खींचना पड़ा। ड्राइवर ने कहा कि महिला को उत्तरी गोना के बिचोलिम शहर पहुंचने के बाद प्यास लगी तो उसने बस मुझे पानी की बोतल लाने के लिए कहा था।
पीटीआई, पणजी। अपने चार साल के बेटे की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार एआई स्टार्ट-अप की सीईओ सूचना सेठ को लेकर एक और खुलासा हुआ है। दरअसल, वह जिस टैक्सी में गोवा से कर्नाटक का सफर कर रही थी, उसके ड्राइवर से बात करने पर पता कि महिला पूरे सफर के दौरान काफी शांत थी।
'एक शब्द भी नहीं बोला'
गुरुवार को उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में मीडिया से बात करते हुए, सेठ को पकड़ने में पुलिस की मदद करने वाले टैक्सी ड्राइवर रे जॉन ने कहा कि वह महिला शांत थी और 10 घंटे से भी लंबी यात्रा में उसने एक भी शब्द नहीं बोला।
सूचना सेठ (39) को सोमवार रात कर्नाटक के चित्रदुर्ग से गिरफ्तार किया गया, जब वह अपने बेटे के शव को बैग में भरकर टैक्सी में यात्रा कर रही थी। उसे मंगलवार को गोवा लाया गया। मापुसा शहर की एक अदालत ने उसे छह दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
'बैग बहुत ही ज्यादा भारी था'
महिला पर गोवा के कैंडोलिम स्थित एक सर्विस अपार्टमेंट में बच्चे की हत्या का आरोप है। जॉन ने कहा कि सर्विस अपार्टमेंट के कर्मचारियों ने सेठ के लिए उसकी टैक्सी बुक की थी। टैक्सी ड्राइवर ने कहा, "जब मैं सर्विस अपार्टमेंट पहुंचा, तो उन्होंने (सेठ) मुझे रिसेप्शन से टैक्सी तक अपना बैग ले जाने के लिए कहा। वह बैग भारी था।"
ड्राइवर ने कहा, "मैंने उससे पूछा कि क्या हम बैग को हल्का करने के लिए उसमें से कुछ सामान निकाल सकते हैं, तो उसने मना कर दिया। हमें बैग को कार की डिग्गी तक खींचना पड़ा।" ड्राइवर ने कहा कि महिला को उत्तरी गोना के बिचोलिम शहर पहुंचने के बाद प्यास लगी, तो उसने बस मुझे पानी की बोतल लाने के लिए कहा था।
सड़क मार्ग से सफर करने पर दिया जोर
जॉन ने कहा कि जब वे सोमवार को बेंगलुरु जा रहे थे, तो कर्नाटक-गोवा सीमा पर चोरला घाट खंड पर काफी ट्रैफिक जाम था। पुलिस ने उनसे कहा कि ट्रैफिक क्लियर होने में कम से कम चार घंटे लगेंगे।
ड्राइवर ने कहा, "मैंने समय बढ़ा-चढ़ाकर बताया और मैडम (सेठ) से कहा कि रास्ता साफ होने में छह घंटे लगेंगे और सुझाव दिया कि हम वापस मुड़ सकते हैं और हवाई अड्डे की ओर जा सकते हैं, लेकिन उसने सड़क मार्ग से आगे बढ़ने की जिद्द की।" इसकी वजह से उसे लगा कि कुछ गड़बड़ है।यह भी पढ़ें: Suchana Seth Son: पूर्व नियोजित था सीईओ मां का चार वर्षीय बेटे को मारना, पुलिस ने मौत की सभी कड़ियां खोलीं
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।