Move to Jagran APP

Maharashtra: बेटे ने की शरारत तो बाप बना दरिंदा, तंग आकर कोल्ड ड्रिंक में सोडियम नाइट्रेट मिलाकर उतारा मौत के घाट

महाराष्ट्र के सोलापुर में 14 वर्गीय बेटे की हरकतों से तंग आकर पिता ने उसे कोल्ड ड्रिंक में सोडियम नाइट्रेट मिलाकर पिलाकर मार डाला। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। लिस अधिकारी ने बताया कि विशाल बट्टू अपने मोबाइल पर अश्लील सामग्री देखता था। पढ़ाई में रुचि भी नहीं लेता था। विशाल की हरकतों से उसका पिता विजय तंग आ चुका था और उसने उसकी हत्या कर दी।

By Jagran News Edited By: Jeet KumarUpdated: Sat, 03 Feb 2024 06:15 AM (IST)
Hero Image
पिता ने हरकतों से तंग आकर बेटे की जहर देकर हत्या की
पीटीआई, पुणे। महाराष्ट्र के सोलापुर में एक अनोखा मामला सामने आया है। 14 वर्गीय बेटे की हरकतों से तंग आकर पिता ने उसे कोल्ड ड्रिंक में सोडियम नाइट्रेट मिलाकर पिलाकर मार डाला। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

स्कूल से आने वाली लगातार शिकायतों से था परेशान

पुलिस अधिकारी ने बताया कि विशाल बट्टू अपने मोबाइल पर अश्लील सामग्री देखता था। पढ़ाई में रुचि नहीं लेने के कारण स्कूल से भी उसकी शिकायतें आती रहती थीं। विशाल की हरकतों से उसका पिता विजय बट्टू (42) तंग आ चुका था और उसने उसकी हत्या कर दी।

अपराध छिपाने को बेटे की दर्ज करा दी थी गुमशुदगी

हालांकि वारदात की जानकारी स्वजनों को भी नहीं थी।। अपना अपराध छिपाने के लिए गत 13 जनवरी को विजय ने अपनी पत्नी कीर्ति के साथ थाने पहुंचकर विशाल की गुमशुदगी दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी। उसी दिन पुलिस को तुल्जापुर नाका के निकट विशाल का शव मिला। पुलिस ने बताया कि शक होने पर विजय को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।

कर्नाटक में किशोर ने मां की हत्या की बेंगलुरु

केआर पुरम इलाके में शुक्रवार को बहस के बाद 17 वर्षीय किशोर ने अपनी 40 वर्षीय मां की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि किशोर ने मेटल की रोड सिर में मारकर अपनी मां नेत्रा की हत्या की और थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पूछताछ ने उसने बताया कि वह उसका ध्यान नहीं रखती थी और न ही पर्याप्त खाना देती थी। शुक्रवार को कालेज जाते समय मां के डाटने पर उसने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस न बताया कि किशोर के दावों की जांच की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।