इस स्कीम में लगाया पैसा तो मिलेगा अच्छा रिटर्न, Tax में भी होगी बचत
अगर आप बचत योजनाओं में निवेश करते हैं तो बेहतर होगा कि आप किसी ऐसी योजना में निवेश करें जिसमें अच्छे रिटर्न के साथ अच्छी बचत भी हो। हम आपको एक ऐसे ही योजना के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Wed, 01 Mar 2023 09:08 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। हमें अपनी इनकम का कुछ हिस्सा सरकार को टैक्स के रूप में देना होता है। Income Tax एक Financial Year में होने वाली कुल इनकम पर दिया जाता है। बजट पेश होने के बाद टैक्स स्लैब में कुछ बदलाव भी किए गए हैं।
क्या आप जानते हैं कि निवेश के कुछ ऐसे टूल भी हैं, जिसके जरिए आप अपने टैक्स में बचत कर सकते हैं। इस आर्टिकल में आपको हम एक ऐसे ही निवेश के टूल के बारे में बताएंगे।
5paisa के साथ शुरू करें निवेश का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX
कैसे होती है ELSS पर बचत
आपको बता दें कि ELSS यानी Equity Linked Saving Scheme में निवेश पर आपको टैक्स में छूट मिलती है। इसमें आपको Provident Fund, Fixed Deposit, National Saving Certificate की तुलना में ज्यादा रिटर्न मिलता है।इस पर तीन साल का लॉक-इन पीरियड भी होता है। निवेश के साथ अगर आप म्यूचुअल फंड के जरिए टैक्स बचाना चाहते हैं तो ELSS एक बढ़िया विकल्प है, क्योंकि यह एक ऐसा Mutual Fund है, जिसमें 1.5 लाख तक के Investment पर टैक्स नहीं लगता।