ये 5 गलतियां आप भी करते हैं? इस वजह से Share Market से नहीं कमा पाते पैसे
अगर आप चाहते हैं कि आपको शेयर बाजार में हरदम मुनाफा हो और आप भरपूर पैसा कमाएं तो आपको कुछ गलतियां कभी नहीं करनी चाहिए। अगर आप इन गलतियों से बचेंगे तो बाजार में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Sun, 26 Feb 2023 09:00 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Share Market में बहुत पैसा है, ये कहावत सच है। लेकिन सच ये भी है कि हर कोई Share Market से पैसे नहीं बना सकता। आपको बता दें कि 90% से ज्यादा रिटेल इन्वेस्टर Share Market में कमाने के बजाय गंवा देते हैं। बाकी बचे 10% लोग Share Market से कमाई करने में सफल रहते हैं।
आपको बता दें कि रिटेल इन्वेस्टर शुरुआत में ही कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं, जिस वजह से वे पैसे नहीं बना पाते हैं और वो दूसरी बार इन्वेस्टमेंट करने से डरते हैं। आपको इस आर्टिकल के माध्यम से 5 गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अक्सर लोग करते हैं।
5paisa के साथ शुरू करें निवेश का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX
Share Market को हल्के में लेना
ज्यादातर रिटेल इन्वेस्टर Share Market को हल्के में लेते हैं। इन्वेस्टर बिना स्टडी के अपनी कमाई को दांव पर लगा देते हैं। ऐसे इन्वेस्टर जाने-अनजाने में वैसे स्टॉक खरीदते हैं, जो फंडामेंटली मजबूत नहीं होते हैं। जिससे नुकसान उठाकर उसे बेचना पड़ता है। ऐसे लोग किसी के कहने पर ही Share Market में पैसे लगाने शुरू कर देते हैं।Penny Stock का चयन
ज्यादातर रिटेल इन्वेस्टर Penny Stock से Investment की शुरुआत करते हैं। जिसकी कीमत बहुत कम होती है। उन्हें लगता है कि Penny Stock में कम इन्वेस्टर कर ज्यादा पैसा कमा सकते है, लेकिन यह सोच बिल्कुल गलत होती है। इसकी वजह से लोग मुनाफा नहीं कमा पाते हैं। इसलिए हमेशा शेयर का चयन कंपनी की ग्रोथ को देखकर करें।