Insurance Policy ली है तो जान लें नया नियम, जल्द होने वाला है ये बदलाव
Insurance Policy Rule अगर आपके पास कोई इंश्योरेंस पॉलिसी है तो आपके लिए ये खबर बहुत जरूरी है। जल्द ही बीमा से जुड़े कुछ नियम बदलने जा रहे हैं। आपके लिए इन सभी नियमों की जानकारी होनी जरूरी है। (जागरण फाइल फोटो)
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Sat, 11 Feb 2023 03:46 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Insurance Policy Rule Change: अक्सर देखा होगा कि जैसे ही बीमा पॉलिसी मैच्योर हो जाती तो उसकी राशि को प्राप्त करने के लिए इंश्योरेंस लेते वक्त मिले डॉक्यूमेंट्स, जैसे पॉलिसी नोट आदि को जमा करना होता है। इन कागजात के आधार पर बीमा कंपनी पॉलिसी की प्रमाणिकता की जांच करती है और पहचान पत्र जैसे जरूरी दूसरे दस्तावेज को चेक करके पॉलिसी की राशि कस्टमर के खाते में ट्रांसफर कर देती है।
5paisa के साथ शुरू करें निवेश का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhXहालांकि, कई कस्टमर मिले दस्तावेजों को संभालकर नहीं रखते हैं और फिर उन्हें नोटरी के पास जाकर हलफनामा बनवाकर जमा करना होता है। 2023 में अब बीमा कंपनियां कुछ ऐसा करने जा रही हैं, जिसके बाद पॉलिसी के इन डाक्यूमेंट्स को संभालने की ना तो जरूरत होगी और ना ही इन्हें बीमा कंपनी से लेना होगा।
क्या होने जा रहा बदलाव
आपको बता दें कि नई पॉलिसी तो वैसे भी काफी समय से डिजिटली खरीदना मुमकिन हो गया, लेकिन 2023 के आखिर तक इंश्योरेंस कंपनियों को फिजिकल तौर पर रखे गए सभी पुराने बीमा प्रोडक्ट को डिजिटल रूप में अनिवार्य करेगा।IRDA के मुताबिक, 2023 के खत्म होने तक सभी इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स डिजिटल फॉर्म में कन्वर्ट कर दिए जाएंगे। साथ ही, नई हो या पुरानी सभी तरह की इंश्योरेंस पॉलिसी 100% डिजिटल हो जाएगी।