नवरात्रि पर 9 देवियों से सीखें निवेश के 9 मंत्र, मिलेगी मार्केट की बड़ी सीख
नवरात्रि में लोग जीवन में खुशहाली समृद्धि और शांति की प्रार्थना करते हैं। इन सभी 9 देवियों के रूप आपको फाइनेंशियल मार्केट की बहुत बड़ी सीख देते है। आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Fri, 30 Sep 2022 02:34 PM (IST)
नई दिल्ली, ब्रांड डेस्क। नवरात्रि का समापन 5 अक्टूबर को होगा। नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-उपासना की जाती है। नवरात्रि के 9 दिन यानी श्रद्धा, भक्ति और पूजा के वो दिन जब आप माता की उपासना करके, उन्हें न सिर्फ प्रसन्न करते हैं, बल्कि आपने जीवन में खुशहाली, समृद्धि, और शांति की प्रार्थना करते हैं। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि इन 9 देवियों के रूप आपको फाइनेंशियल मार्केट की बहुत बड़ी सीख देते है। आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे है।
आज ही शुरू करें अपना शेयर मार्केट का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX
1. सिद्धिदात्री- ज्ञान और सिद्धियों की प्रतीक मंत्र
सिद्धिदात्री माता ज्ञान और सिद्धियों की प्रतीक हैं। हमें उनसे पर्सनल फाइनेंस के बारे में ज्ञान हासिल करना चाहिए। जैसे शेयर बाजार इंश्योरेंस या फिर लोने लेते वक्त हमेशा अपना होमवर्क पूरा करना चाहिए। जैसे कंपनी का बिजनेस मॉडल क्या है। आगे की क्या विस्तार योजनाएं है। वहीं, लोन और इंश्योरेंस लेते वक्त सभी शर्तों को पढ़ना चाहिए। शेयर बाजार में पैसों से जुड़े फैसलों में आपकी मदद 5paisa कर सकता है। क्योंकि बिना पूरी जानकारी हासिल किए कोई वित्तीय फैसला नहीं लेना चाहिए और अफवाहों और सुनी-सुनाई बातों के आधार पर निवेश नहीं करना चाहिए।2. शैलपुत्री- ताकत की प्रतीक मंत्र
शैलपुत्री माता ताकत की प्रतीक हैं और पैसा ताकत है, इसलिए इस ताकत का इस्तेमाल हमें बुद्धिमानी से करना चाहिए। पैसे का दुरुपयोग हानिकारक हो सकता है। एक्सपर्ट्स सुझाव देते हैं कि शेयर बाजार या फिर किसी भी फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट में पैसा लगाते वक्त बुद्धिमानी से काम लेना चाहिए। वरना एक गलती जीवन भर की कमाई को गंवा देती है।
3. ब्रह्मचारिणी- अध्यात्म और ध्यान की प्रतीक मंत्र
ब्रह्मचारिणी अध्यात्म और ध्यान की प्रतीक हैं। अध्यात्म यानि खुद के अंदर झांकने और खुद को जानने का तरीका है। जब हम खुद को जानेंगे तभी खुशियाली हासिल कर सकेंगे। इसलिए हम अपने वित्तीय लक्ष्य को जानें, खर्चों पर नजर रखें और पैसे से फायदा उठाएं, खुशियां हासिल करें। इसी तरह शेयर बाजार में अपने टार्गेट खुद तय करेंगे।4. चंद्रघंटा- साहस और हिम्मत की प्रतीक मंत्र
चंद्रघंटा माता साहस और हिम्मत की प्रतीक हैं। साहसी व्यक्ति की विजय होती है। लेकिन पैसे के साथ भी साहस दिखाने की जरूरत है। चंद्रघंटा माता के जरिए हमें निवेश में डर को दूर भगाने और सिर्फ बैंक खातों या एफडी में पैसे ना रखने का संदेश दिया जाता है। साथ ही सोच-समझकर जोखिम उठाने और इक्विटी म्यूचुअल फंड या सोने में निवेश करने का संदेश दिया जाता है। शेयर बाजार और म्युचूअल फंड में निवेश को लेकर कई ऐप है जो इसमें आपकी मदद कर सकती है। 5paisa भी एक ऐसा ही ऐप है। जिसके जरिए शेयर बाजार और म्युचूअल फंड में पैसा लगाने और निकलाने की सुविधा मिलती है.
5paisa देश का सबसे तेजी से बढ़ने वाला discount broker app है. एक करोड़ से ज्यादा लोग इस ऐप के साथ जुड़ चुके हैं. इसकी एक और खासियत है. यहां mutual fund में निवेश पर कोई कमीशन नहीं देना होता है। तो अब ज्यादा का सोचना फोन उठाएं और जुड़ जाएं।