Share Market Close: अच्छी शुरुआत बरकरार नहीं रख पाया बाजार, लाल निशान पर हुआ बंद; सेसेंक्स 454 अंक गिरा
शेयर बाजार आज तीन दिन की लगातार गिरावट के बाद सुबह अच्छी शुरुआत के साथ खुला था। हालांकि शाम होते-होते बाजार अपनी इस शुरुआत को बरकरार न रख सका और अंत में लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 454.69 अंक या 0.62%गिरकर 72488.99 स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी की बात करें तो यह 152.05 अंक या 0.69% गिरने के बाद 21995.85 के स्तर पर बंद हुआ है।
एजेंसी, नई दिल्ली। Share Market Close: शेयर बाजार आज तीन दिन की लगातार गिरावट के बाद सुबह अच्छी शुरुआत के साथ खुला था। हालांकि, शाम होते-होते बाजार अपनी इस शुरुआत को बरकरार न रख सका और अंत में लाल निशान पर बंद हुआ।
गुरुवार के कारोबारी दिन सेंसेक्स 454.69 अंक या 0.62%गिरकर 72,488.99 स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 152.05 अंक या 0.69% गिरने के बाद 21,995.85 के स्तर पर बंद हुआ है।
सुबह हरे निशान पर खुला था बाजार
गुरुवार के कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। हरे निशान के साथ खुलने की यह इस हफ्ते की पहली अच्छी शुरुआत रही। बीते दिन 17 अप्रैल 2024 को बाजार रामनवमी के मौके पर बंद था।
इससे पहले लगातार दिन से मार्केट लाल निशान पर बंद हो रहा था आज सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 271.72 अंक या 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 73215.40 स्तर पर था। वहीं, निफ्टी 104.60 अंक या 0.47 की तेजी के साथ 22,252.50 स्तर पर था।
ये भी पढ़ेंः Share Market Open: रामनवमी के बाद हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 260 अंक उछला और निफ्टी 22,200 स्तर से ऊपर