Move to Jagran APP

Share Market में पैसे बनाने की Short Selling स्ट्रेटजी, Hindenburg ने इसी ट्रिक से कमाई दौलत

इन दिनों शार्ट सेलिंग की बहुत चर्चा है। जाने-माने शार्ट सेलर हिंडेनबर्ग के अदाणी समूह पर रिपोर्ट जारी करने के बाद इसकी चर्चा अधिक तेज हो गई है। आइए जानते हैं कि शार्ट शेलिंग क्या होती है और इसके क्या फायदे या नुकसान हैं।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Sat, 18 Feb 2023 12:22 PM (IST)
Hero Image
What is short selling, How it is performed in share market
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। पिछले कई दिनों से Hindenburg और Adani Groups चर्चा में हैं। Hindenburg एक अमेरिकी रिसर्च फर्म है जो कम्पनियों के फाइनेंस पर रिसर्च करती है। इस फर्म की रिपोर्ट आने के बाद से ही Adani Group के शेयर्स तेजी से नीचे गिर रहे हैं।

यह कम्पनी Short Selling के जरिये पैसा कमाती है। यह एक ट्रेडिंग स्ट्रेटजी है जो कि बाजार के Bearish या धीमा होने पर इस्तेमाल की जाती है। जब ट्रेडर को लगता है कि आने वाले समय में किसी कम्पनी के स्टॉक की कीमत नीचे गिरेगी ऐसे समय में ट्रेडर इस स्ट्रेटजी का इस्तेमाल करते हैं।

5paisa के साथ शुरू करें निवेश का सफर, विजिट करें-  https://bit.ly/3n7jRhX

क्या होती है शार्ट सेलिंग

Short Selling करने के लिए निवेशक किसी कम्पनी के शेयर या Securities खरीदते नहीं, बल्कि उन्हें पहले उधार लेकर अपनी पोजीशन बनाते हैं और फिर आज की Market Price पर दूसरे निवेशकों को बेच देते हैं। जिसके बाद जब उस स्टॉक की प्राइस नीचे गिरती है तब उसे सस्ती कीमत में खरीद कर अपनी Position Settle करते हैं।

इस तरह वो पहले उधार लिए हुए शेयर्स को Current Market Price पर बेचते हैं और फिर कीमत गिरने पर उन Shares को खरीद कर अपने Stocks को Settle करते हैं। मतलब मंहगी कीमत पर बेचना और फिर सस्ती कीमत पर खरीदना।

फायदा या जोखिम

Short Selling बेहद जोखिम भरी स्ट्रेटजी है, क्योंकि शेयर्स की कीमतें कब बढ़ जाएं, पता नहीं होता। इसलिए नए निवेशकों को इस तरह ट्रेडिंग न करने की सलाह दी जाती है।

अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो आज ही 5paisa.com पर जाएं और अपने निवेश के सफर को और भी बेहतर बनाएं। साथ ही DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ।

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- https://bit.ly/3b1BKeX

लेखक- सत्यम सिंह

ये भी पढ़ें-

Share Market में करियर बनाने के लिए कौन से कोर्स करें

डिजिटल इंडिया के तहत शुरू होंगी क्रेडिट सेवाएं, छोटे कारोबारियों की होगी मदद