Penny Stocks क्या हैं, इसमें Investment करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें
पेनी स्टॉक्स में निवेश (investing in penny stocks) करने का रिस्क काफी ज्यादा रहता है। ऐसे शेयर में काफी कम समय में ही उतार-चढ़ाव होने लगता है। ऐसे में इन्वेस्टर काफी जल्दी मालामाल भी हो सकते हैं और उन्हें भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Tue, 08 Nov 2022 07:32 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज कल शेयर मार्केट में हर कोई पैसा लगा रहा है। शेयर बाजार (Stock Market) में इन्वेस्टमेंट करने वालों को कई बार पेनी स्टॉक्स काफी पसंद आता है. पसंद आए भी क्यों ना, ये स्टॉक काफी ज्यादा फायदा जो देते हैं। आइए जानते हैं कि आखिर ये पेनी स्टॉक्स (penny stocks) हैं क्या और इससे आपको कितना रिटर्न मिल सकता है।
5paisa के साथ शुरू करें निवेश का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX
क्या होते हैं पेनी स्टॉक्स?
शेयर बाजार (Stock Market) में ब्लूचिप या लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों के शेयर होते हैं, जिनमें आप इन्वेस्टमेंट करते हैं, लेकिन इसके अलावा कुछ ऐसे शेयर भी होते हैं जिनकी वैल्यू 10 रुपये से भी कम होती है, जिन्हें शेयर बाजार की भाषा में पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) कहा जाता है। लेकिन क्या इसका मतलब ये है कि पेनी स्टॉक वाली कंपनियां ऐसी कंपनियां होती हैं जो खराब होती हैं। जी नहीं, Suzlon Energy को ही ले लीजिए, इस कंपनी का शेयर आज की तारीख में 7 से 8 रुपये है, जिसे पेनी स्टॉक (Penny Stocks) कहा जा रहा है। हालांकि सभी को पता है कि Suzlon Energy कैसी कंपनी है। कई बार लोगों को लगता है कि अभी इसके शेयर का प्राइस भले ही कम है लेकिन आगे चलकर ये मल्टीबैगर रिटर्न दे सकती है।हालांकि,पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) की कोई तय परिभाषा नहीं है। कुछ लोग 20 रुपये से कम शेयर प्राइस और कम मार्केट कैप (Market Cap) वाली कंपनियों को भी पेनी स्टॉक्स मानते हैं। कई बार कुछ लोग बड़ी मात्रा में ये सोचकर 4-5 रुपये के पेनी स्टॉक्स ले लेते हैं कि अगर ये शेयर 7-8 रुपये भी पहुंचा तो उन्हें मोटा मुनाफा हो सकता है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं होता है कि पेनी स्टॉक्स खराब होते हैं। दरअसल, किसी कंपनी का शेयर अच्छा है या बुरा ये उस कंपनी की फाइनेंशियल हेल्थ, फंडामेंटल्स और बिजनेस जैसी कई बातों पर निर्भर करता है।
कितने भरोसेमंद हैं पेनी स्टॉक?
पेनी स्टॉक्स में निवेश (investing in penny stocks) करने का रिस्क काफी ज्यादा रहता है। ऐसे शेयर में काफी कम समय में ही उतार-चढ़ाव होने लगता है। ऐसे में इन्वेस्टर काफी जल्दी मालामाल भी हो सकते हैं और उन्हें भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। कई बार तो ऐसा भी होता है कि केवल इन्वेस्टर्स का ध्यान खींचने के लिए प्रमोटर्स ही उन स्टॉक्स के दाम बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होते हैं।अब ऐसे में अगर आप पेनी स्टॉक्स में अपना पैसा इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आपको काफी सजग रहना होगा, और साथ ही इसकी बारीकी को समझना होगा, तभी आप अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे।पेनी स्टॉक्स की प्राइस काफी कम होती है, इसीलिए कुछ पैसे वाले इसकी कीमत को अपने हिसाब से कम ज्यादा कर लेते हैं। ये लोग अपने ही शेयर में पैसा लगाकर उसकी कीमत बढ़ा देते हैं। जब शानदार रिटर्न देखकर ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें पैसा इन्वेस्टमेंट कर देते हैं तो कीमत और बढ़ जाती हैं। जिसके बाद इन शेयरों को ऑपरेट करने वाले अपनी मुनाफा कमा कर उससे बाहर निकल जाते हैं।