जानिए 5 मनी टिप्स, जिससे आपकी बचत भी बढ़े और पैसे से पैसा बनता रहे
आपने अक्सर हमेशा सुना होगा कि पैसों को भी हमारे लिए पैसे कमाने दो लेकिन ऐसा बहुत कम लोग करते हैं। वहीं जब बात इन्वेस्टमेंट की आती है तो हमें सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि मिलने वाला रिटर्न कंपाउंडिंग है या नहीं।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Tue, 20 Dec 2022 07:40 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज की यंग जेनरेशन को मिलेनियल कहा जाता है, ये तो आप सभी जानते ही हैं। लेकिन उनके करियर के शुरुआती दिनों में कोई उनसे सेविंग के लिए कहे तो ज्यादातर मिलेनियल अनदेखा कर ही देते हैं। हालांकि,आज की यंग जेनरेशन के पास निवेश और पॉलिसी के कई विकल्प हैं जिससे वो अपना और अपने परिवार का फ्यूचर सुरक्षित बनाने का काम कर रहे हैं। अगर आपने अभी तक फाइनेंशियल प्लानिंग नहीं की है या अपनी प्लानिंग में कुछ सुधार करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के माध्यम से आपके लिए लाए हैं कुछ खास मनी टिप्स।
5paisa के साथ शुरू करें निवेश का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX
कंपाउंडिंग का ताकत को समझिए
आपने अक्सर हमेशा सुना होगा कि पैसों को भी हमारे लिए पैसे कमाने दो, लेकिन ऐसा बहुत कम लोग करते हैं। वहीं, जब बात इन्वेस्टमेंट की आती है तो हमें सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि मिलने वाला रिटर्न कंपाउंडिंग है या नहीं। कंपाउंडिंग इन्वेस्टमेंट में आपको ब्याज पर भी ब्याज दर मिलता है। उदाहरण के लिए अगर पहले साल में 1 लाख के निवेश पर 10% यानी 10 हजार का ब्याज मिला है, तो कंपाउंडिंग के मुताबिक अगले साल आपको 1.10 लाख पर 10% ब्याज यानी 11 हजार का ब्याज मिलेगा। कंपाउंडिंग में प्रिंसिपल अमाउंट पर मिला ब्याज प्रिंसिपल अमाउंट में जुड़ जाता है और प्रत्येक साल उस ब्याज पर भी ब्याज मिलता है।सारे पैसे एक जगह इन्वेस्ट न करें
आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी कि सारे अंडे एक ही बास्केट में नहीं रखने चाहिए। ये कहावत इसलिए कहा जाता जाता है,क्योंकि अगर एक ही बास्केट में सारे अंडे होंगे तो बास्केट गिरने पर सारे फूट सकते हैं। इसी तरह एक ही जगह पर सारे पैसे इन्वेस्टमेंट नहीं करने चाहिए, भले ही वह बैंक क्यों ना हो। बैंक में भी पैसे डूब जाते हैं, ये तो पिछले कुछ सालों में देखा ही गया है। अगर आप में जोखिम उठाने की क्षमता रखते है तो आप म्यूचुअल फंड और स्टॉक मार्केट में भी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।
अपने कर्जों को बेहतर तरीके से मैनेज करें
ये कहा जाता है कि मिलेनियल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते हैं। यानी कि आज का युवा जनरेशन क्रेडिट कार्ड की हेल्प से महंगे-महंगे सामान भी ईएमआई पर ले लेती है, वहीं, जब ईएमआई बहुत सारी हो जाती हैं तो कई दिक्कत हो सकते हैं। ऐसे में कम क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें और ज्यादा ईएमआई ना बनवाएं। कोई पर्सनल लोन है या होम लोन या कार लोन ले रखा है तो हर महीने की अपने किस्त को देना कभी न भूलें।अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग करना शुरू कर दें
लंबी अवधि में कुछ निवेश जरूर करें वो भी अपने रिटायरमेंट को ध्यान में रखकर। साथ ही ये भी ध्यान रखिए कि आप जितना जल्दी इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर देंगे, आपको रिटायरमेंट को समय उतना ही ज्यादा फायदा होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अधिक समय तक इन्वेस्टमेंट करने से एक तो अधिक पैसे जमा होंगे, दूसरा कंपाउंडिंग के वजह से आपके पैसे भी आपके लिए कमाई करेंगे।