Ultra Short Duration Fund मात्र 3 महीने में कर सकता है आपका पैसा दोगुना
Ultra Short Duration Fund एक तरह के फिक्स म्यूचुअल फंड होते हैं। इसमें डेट और मनी मार्केट की सिक्योरिटीज में इन्वेस्ट किया जाता है। हालांकि इसमें शॉर्ट टर्म में ही निवेश किया जाता है। क्योंकि लॉन्ग टर्म के मुकाबले ये ज्यादा अस्थिर होते हैं।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Thu, 27 Apr 2023 04:41 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। म्यूचुअल फंड में निवेश के आज के समय में निवेश के सबसे चर्चित तरीकों में से एक है। कम रिस्क और SIP के जरिए आसानी से निवेश करने की सुविधा के कारण आज के समय में अधिकतर युवा इस तरह का निवेश करते हैं। हालांकि म्यूचुअल फंड को एक लॉन्ग टर्म निवेश का विकल्प माना जाता है, फिर भी वर्तमान समय में म्यूचुअल फंड निवेश के कई ऐसे विकल्प हैं जो आपको कम समय में भी अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। इसी में से एक फंड है Ultra Short Duration Fund जो आपको कम समय में अच्छा रिटर्न दे सकता है।
5paisa के साथ शुरू करें निवेश का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhXUltra Short Duration Fund एक तरह के फिक्स म्यूचुअल फंड होते हैं। इसमें डेट और मनी मार्केट की सिक्योरिटीज में इन्वेस्ट किया जाता है। हालांकि इसमें शॉर्ट टर्म में ही निवेश किया जाता है। क्योंकि लॉन्ग टर्म के मुकाबले ये ज्यादा अस्थिर होते हैं। अगर आपके पास ऐसे पैसे पड़े हैं जिनकी जरूरत आने वाले 3 से 12 महीने तक आपको नहीं होगी, ऐसी स्थिति में आप इस फंड में निवेश कर सकते हैं। इसमें सामान्य लॉन्ग टर्म निवेश और म्यूचुअल फंड के मुकाबले कम समय में ज्यादा रिटर्न दिलाने की संभावना होती है।
प्रमुख रूप से यह फंड विभिन्न कम्पनियों को डेट देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए इसमें निवेश सामान्यतः फायदेमंद होता है। हालांकि इसमें टैक्स भी शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन के आधार पर ही लगता है। इसमें रिस्क अन्य म्यूचुअल फंड के मुकाबले ज्यादा होता है, लेकिन 3 महीने के लिए इन्वेस्ट करने पर इस स्कीम में पैसा डूबने का खतरा काफी कम हो जाता है।अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो आज ही 5paisa.com पर जाएं और अपने निवेश के सफर को और भी बेहतर बनाएं। साथ ही DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ।
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- https://bit.ly/3b1BKeX