Move to Jagran APP

IPO में निवेश को लेकर क्या होते हैं प्रमुख जोखिम

विश्व भर के शेयर बाजारों में IPO लाने के आधार पर भारतीय शेयर बाजार चौथे स्थान पर है। ऐसे में आने वाले समय में IPO में निवेश आपको अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। लेकिन IPO में निवेश को लेकर कई रिस्क भी हैं।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Mon, 20 Feb 2023 09:43 PM (IST)
Hero Image
What are the major risks associated with investing in IPO
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। मार्केट में निवेश करने का एक बेहतरीन समय होता है किसी कम्पनी के IPO में निवेश करना। कोई भी कम्पनी अपना IPO तब लाती है जब उसे पहली बार शेयर मार्केट के जरिये फंड रेज करना होता है। IPO का मतलब होता है Initial Public Offering. भारतीय शेयर बाजार में वर्तमान समय में कई IPO आ रहे हैं। बता दें कि विश्व भर के शेयर बाजारों में IPO लाने के आधार पर भारतीय शेयर बाजार चौथे स्थान पर है। ऐसे में आने वाले समय में IPO में निवेश आपको अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। लेकिन IPO में निवेश को लेकर कई रिस्क भी हैं। जैसा कि Paytm और LIC के IPO के साथ देखने को भी मिला। ऐसे में चलिए जानते हैं IPO में निवेश से पहले क्या रिस्क हो सकते हैं।

5paisa के साथ शुरू करें निवेश का सफर, विजिट करें-  https://bit.ly/3n7jRhX

ओवरवैल्यूड स्टॉक

आज के समय में आने वाले IPO की सबसे बड़ी चुनौती होती है उनका ओवरवैल्यूड होना। कई बार ऐसा देखा गया है कि कम्पनी की वार्षिक रिपोर्ट में उसे घाटा होता है और IPO आने पर वह कम्पनी अपनी वैल्यू से अधिक कीमत पर शेयर मार्केट में लिस्टेड होती है। ऐसे में निवेशकों को ओवरवैल्यूड कम्पनियों के IPO में निवेश से बचना चाहिए।

लिस्टिंग के दिन बाजार में हो सकता है भारी उतार-चढ़ाव

IPO की लिस्टिंग वाले दिन अक्सर भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। ऐसा बाजार के सेंटीमेंट की वजह से तो होता ही है, साथ ही कई बार ये उतार चढ़ाव नए शेयर की लिस्टिंग की वजह से देखने को मिलते हैं।

कम्पनी के बारे में अधूरी जानकारी

IPO में निवेश को लेकर यह रिस्क सबसे बड़ा होता है। अक्सर निवेशकों के पास IPO को लेकर पूरी जानकारी नहीं रहती, जिसकी वजह से वो गलत कम्पनी के IPO में पैसा डाल देते हैं।

अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो आज ही 5paisa.com पर जाएं और अपने निवेश के सफर को और भी बेहतर बनाएं। साथ ही DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ।

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- https://bit.ly/3b1BKeX