क्या होती है Short Selling, कैसे शेयर के गिरने पर भी मुनाफा बनाया जाता है
अगर आपका अनुमान गलत हो गया और शेयर की कीमत 450 की जगह 550 हो गई तो आप घाटे में जाएंगे। जब आप शेयर मार्केट में घाटे पर होते हैं तो आप इंतजार करते हैं कि शेयर जैसे ही ऊपर आएगा बेचकर प्रॉफिट बना लेंगे।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Thu, 09 Feb 2023 03:30 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने पर इन्वेस्टर दो तरह की पोजिशन लेते हैं। जिसमें से पहली होती है लॉन्ग पोजिशन। इसमें शेयरहोल्डर शेयरों के बढ़ने पर दांव लगाया है। यानी की शेयर ऊपर जाएंगे तो उसे मुनाफा होगा। वहीं दूसरी होती है शॉर्ट पोजिशन।यहां शेयरों के गिरने पर पैसा लगाया जाता है। बता दें कि शॉर्ट पोजिशन लेकर शेयरों को बेचने को शॉर्ट सेलिंग कहा जाता है।
दरअसल, इन्वेस्टर कभी अपने पास पहले से मौजूद शेयरों को प्रभावी तौर पर शॉर्ट नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आपको ब्रोकर से शेयर उधार लेने होते हैं और दिन का कारोबार खत्म होते ही उसको सेटल भी कर दिया जाता है।आप जिस शेयर को शॉर्ट कर रहे हैं वह आपके खाते में नहीं दिखता है, क्योंकि वह शेयर आपके पास नहीं है। लेकिन जो चीज आपके पास है ही नहीं उससे आप ट्रेड कैसे कर सकते हैं। इसका मतलब है कि सरकार और सेबी इसकी अनुमति देते हैं, इसलिए कर सकते हैं।
5paisa के साथ शुरू करें निवेश का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX
उदाहरण के लिए मान लीजिए कोई शेयर 500 रुपये का और वह शेयर आज टूटकर 450 रुपये तक आ जाएगा आप अपने ब्रोकर से कहकर 10 शेयर मार्केट में बेच देंगे। इस तरह से आपके डीमेट खाते में ये शेयर तो नहीं दिखेंगे लेकिन -5000 रुपये नजर आने लगेंगे, क्योंकि आपने वह चीज बेची जो आपके पास नहीं है। अब जैसे ही ये शेयर 450 रुपये पर पहुंचा आपने उसे ब्रोकर के जरिए वापस खरीद लिया।
वापस खरीदते समय आपको केवल 4500 रुपये में ही 10 शेयर मिल गए यानी आपको 500 रुपये का मुनाफा हुआ जो अब आपके खाते में -5000 की जगह दिखने लगेगा। जबकि, इसमें से कुछ हिस्सा ब्रोकरेज भी लेगा। वह अलग-अलग ब्रोकरेज पर निर्भर रहता है।
इसमें रिस्क है कि अगर आपका अनुमान गलत हो गया और शेयर की कीमत 450 पर जाने की 550 हो गई तो आप घाटे में जाएंगे। वहीं आपको हर हाल में उसी दिन डील पूरी करनी होगी। हांलाकि जब शेयर मार्केट में घाटे पर होते हैं तो आप इंतजार करते हैं कि शेयर जैसे ही ऊपर आएगा बेचकर प्रॉफिट बना लेंगे। इसमें कुछ दिन या हफ्तों का समय लग सकता है। शॉर्ट सेलिंग में ऐसा नहीं होता है। ये डील आपको उसी दिन पूरी करनी होती है।
वहीं अगर आपका अनुमान गलत है तो आप निश्चित तौर पर उस दिन घाटे में जाएंगे। अगर आप शेयर वापस नहीं खरीदते तो ब्रोकर दोपहर 3.15 या 3.20 तक ये शेयर आपके नाम पर खरीद लेगा। अगर शेयर बॉटम सर्किट हिट करता है तो मार्केट क्लोजिंग के बाद जो समय केवल ब्रोकरों को ट्रेडिंग के लिए मिलता है।उसमें वह आपके नाम पर शेयर खरीद लेगा। यानी की कुल मिलाकर आपको घाटा उठाना ही पड़ेगा।अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो आज ही 5paisa.com पर जाएं और अपने निवेश के सफर को और भी बेहतर बनाएं। साथ ही DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ।
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- https://bit.ly/3b1BKeX
लेखक- सुमित रजक