Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Diwali Muhurat Trading: मुहूर्त ट्रेडिंग में 'मां लक्ष्मी' मेहरबान, सेंसेक्स 380 अंक और निफ्टी 105 अंक के उपर कर रहा ट्रेड; हरे निशान पर सभी सेक्टर

खबर लिखे जाने तक मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स 381 अंक ऊपर 65285 पर और निफ्टी 105 अंक ऊपर 19530 पर कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी के शेयर 163 अंक ऊपर 43983 पर कारोबार कर रहे हैं। आज बीएसई मिड कैप शेयर 228 अंक ऊपर 32794 पर कारोबार कर रहे हैं जबकि बीएसई स्मॉल कैप शेयर 453 अंक ऊपर 38832 पर कारोबार कर रहे हैं।

By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Sun, 12 Nov 2023 06:47 PM (IST)
Hero Image
खबर लिखे जाने तक निफ्टी 105 अंक चढ़कर 19,530 पर ट्रेड कर रहा है।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज मुहूर्त ट्रेडिंग में शेयर बाजार में निवेशकों के उपर मां लक्ष्मी ने अपना आशीर्वाद बरसाया। मुहूर्त ट्रेडिंग में खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 381 अंक की तेजी के साथ 65,285 और निफ्टी 105 अंक चढ़कर 19,530 पर ट्रेड कर रहा है।

बैंक निफ्टी 163 अंक चढ़कर 43,983 पर कारोबार कर रहा है। BSE मिड कैप आज 228 अंक की तेजी के साथ 32,794 और BSE स्मॉल कैप 453 अंक की तेजी के साथ 38, 832 पर ट्रेड कर रहा है।

ये भी पढ़ें: Diwali Muhurat Trading Strategy: मुहूर्त ट्रेडिंग में कैसे करें ट्रेड, क्या होनी चाहिए स्ट्रेटजी? पता करें पूरी जानकारी

आपको बता दें कि बीएसई और एनएसई ने आज दिवाली के शुभ अवसर पर स्पेशल ट्रेडिंग सेशन का आयोजन किया है। आज मुहूर्त ट्रेडिंग के शुभ अवसर पर सभी सेक्टर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

अभी तक के टॉप गेनर और लूजर 

खबर लिखे जाने तक आईटी दिग्गज इंफोसिस 1.45 प्रतिशत चढ़ा है। इसके बाद विप्रो 0.92 प्रतिशत, एनटीपीसी, टाइटन, रिलायंस, टीसीएस, एशियन पेंट के शेयर अभी तक के टॉप गेनर रहे हैं। 

वहीं सिर्फ बजाज फिन्सर्व का शेयर अभी तक टॉप लूजर रहा है। 

निफ्टी के अभी तक के टॉप गेनर और लूजर 

कोल इंडिया, यूपीएल, इंफोसिस, आयसर मोटर्स, विप्रो, एनटीपीसी, टाइटन, एशियन पेंट, टीसीएस के शेयर अबी तक के टॉप गेनर रहे हैं। 

वहीं एचडीएफसी लाइफ, ब्रिटानिया के शेयर टॉप लूजर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Mcap: टॉप 10 में से चार कंपनियों का संयुक्त एमकैप 23417 करोड़ रुपये हुआ कम, TCS और Infosys सबसे अधिक प्रभावित

कब बंद होगा बाजार?

दिवाली के शुभ मुहूर्त पर आज शेयर बाजार के दोनों सूचकांकों ने स्पेशल ट्रेडिंग सेशन का आयोजन किया है। अब बाजार आज शाम 7:15 बजे बंद होगा और कल अपने नियमित समय सुबह 9:15 बजे खुलेगा।