Muhurat Day Closing: मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, निफ्टी 17,700 के ऊपर
Diwali Muhurat Trading 2022 दिवाली के दिन शेयर बाजार (Share Market) में आयोजित किए जाने वाले विशेष सत्र मुहूर्त ट्रेडिंग में धमाकेदार तेजी हुई। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Mon, 24 Oct 2022 07:22 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Diwali Muhurat Trading 2022: शेयर बाजार का विशेष दिवाली ट्रेडिंग सेशन समाप्त हो गया है। तकरीबन एक घंटे का यह विशेष सत्र बाजार में प्रतीकात्मक कारोबार को दर्ज करने के लिए आयोजित किया जाता है। आज विशेष कारोबारी सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बड़ी तेजी देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में 'मुहूर्त ट्रेडिंग' समारोह के दौरान अभिनेता अजय देवगन भी मौजूद थे।
दिवाली ट्रेडिंग सेशन के दौरान लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे रंग में बंद हुए हैं। निवेशकों में दिवाली के दिन शेयरों में निवेश करने का उत्साह देखा गया और इसका असर बाजार पर बखूबी नजर आ रहा था। बीएसई सेंसेक्स 524 अंक या 0.88 प्रतिशत बढ़कर 59,831 अंक पर और एनएसई निफ्टी 154 अंक या 0.88 प्रतिशत बढ़कर 17,730 अंक पर बंद हुआ। आरआईएल और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिली है।