Move to Jagran APP

ट्रंप की जीत से खुश हुआ शेयर बाजार, आईटी और फार्मा शेयरों में जोरदार खरीदारी

Donald Trump Victory अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत से भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी दिखी। सेसेंक्स और निफ्टी दोनों ही 1 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुए। आईटी शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। फार्मा सेक्टर में भी निवेशकों ने खूब पैसे लगाए। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और इंफोसिस में 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई।

By Jagran News Edited By: Suneel Kumar Updated: Wed, 06 Nov 2024 04:16 PM (IST)
Hero Image
टाइटन, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक में गिरावट दिखी।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी चुनाव जीतने के कारण आईटी शेयरों में भारी खरीदारी हुई। इससे सेंसेक्स और निफ्टी में 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। ट्रंप की जीत से फार्मा शेयरों में भी निवेशकों ने जमकर पैसे लगाए। बीएसई सेंसेक्स ने दूसरे दिन भी बढ़त जारी रखते हुए 901.50 अंक या 1.13 प्रतिशत की छलांग लगाई और 80,378.13 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 1,093.1 अंक या 1.37 प्रतिशत बढ़कर 80,569.73 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 270.75 अंक या 1.12 प्रतिशत बढ़कर 24,484.05 पर बंद हुआ।

30 शेयरों वाले सेंसेक्स पैक में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और इंफोसिस में 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, अदानी पोर्ट्स, लार्सन एंड टूब्रो, मारुति और रिलायंस इंडस्ट्रीज भी बड़े लाभ में रहे। टाइटन, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक में गिरावट दिखी। साथ ही, मिड कैप और स्मॉल कैप आईटी और फार्मा कंपनियों के शेयरों में भी जोरदार उछाल दिखा।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, "अमेरिकी चुनाव के नतीजों के बाद वैश्विक बाजारों ने राहत की सांस ली है। ट्रंप के मजबूत जनादेश के साथ राजनीतिक अनिश्चितता कम हुई। इससे कर कटौती और सरकारी खर्च में वृद्धि की उम्मीदों से प्रेरित मजबूत जोखिम-भावनाएं पैदा हुईं।" घरेलू खरीद व्यापक आधार पर हुई, जिसमें आईटी ने अमेरिका में आईटी खर्च में उछाल की उम्मीद में बढ़त हासिल की।

नायर ने कहा, "आईटी Q2 के नतीजों के अनुसार अमेरिका में BFSI खर्च में सुधार हुआ है, जो भारतीय खिलाड़ियों के लिए सकारात्मक है।" एशियाई बाजारों में, टोक्यो में तेजी रही, जबकि सियोल, शंघाई और हांगकांग में गिरावट रही। यूरोपीय बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को वॉल स्ट्रीट में तेजी रही थी। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 2 प्रतिशत गिरकर 74.02 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 2,569.41 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,030.96 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। सोमवार की तेज गिरावट से उबरते हुए, बीएसई बेंचमार्क मंगलवार को 694.39 अंक या 0.88 प्रतिशत उछलकर 79,476.63 पर बंद हुआ था। निफ्टी 217.95 अंक या 0.91 प्रतिशत चढ़कर 24,213.30 पर पहुंच गया था।

यह भी पढ़ें : शेयर बाजार ने ट्रंप की जीत का किया इस्तकबाल, सेंसेक्स-निफ्टी में 1 फीसदी से ज्यादा उछाल