Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार पर अमेरिका का जादू, जोरदार तेजी के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में एनटीपीसी एचसीएल टेक्नोलॉजीज भारती एयरटेल टेक महिंद्रा पावर ग्रिड एक्सिस बैंक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और अदाणी पोर्ट्स सबसे ज्यादा लाभ में रहीं। बजाज फिनसर्व बजाज फाइनेंस हिंदुस्तान यूनिलीवर महिंद्रा एंड महिंद्रा टाटा मोटर्स और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में गिरावट दिखी। अन्य एशियाई बाजारों की बात करें तो शंघाई और हांगकांग में तेजी रही जबकि सियोल और टोक्यो लाल निशान में बंद हुए।

By Agency Edited By: Suneel Kumar Updated: Tue, 10 Sep 2024 04:51 PM (IST)
Hero Image
शंघाई और हांगकांग में तेजी रही, जबकि सियोल और टोक्यो लाल निशान में बंद हुए।

पीटीआई, नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। अमेरिकी बाजारों में तेजी और विदेशी फंड के नए प्रवाह के बाद लगातार दूसरे दिन बढ़त दर्ज की गई। आईटी, टेलीकॉम और चुनिंदा बैंकिंग शेयरों में तेजी के कारण 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 361.75 अंक या 0.44 प्रतिशत चढ़कर 81,921.29 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह 637.01 अंक या 0.78 प्रतिशत बढ़कर 82,196.55 पर पहुंच गया था। वहीं, एनएसई निफ्टी 104.70 अंक या 0.42 प्रतिशत बढ़कर 25,041.10 पर पहुंच गया।

किन में तेजी, कौन गिरा?

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में एनटीपीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और अदाणी पोर्ट्स सबसे ज्यादा लाभ में रहीं। बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में गिरावट दिखी।

अन्य एशियाई बाजारों की बात करें, तो शंघाई और हांगकांग में तेजी रही, जबकि सियोल और टोक्यो लाल निशान में बंद हुए। यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। सोमवार को अमेरिकी बाजार काफी तेजी के साथ बंद हुए थे।

FII ने की खरीदारी

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 1,176.55 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 1,757.02 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.39 प्रतिशत गिरकर 70.84 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, "अमेरिकी शेयर बाजार में उछाल, एफआईआई और डीआईआई दोनों की ओर से मजबूत शुद्ध खरीद और तेल की कीमतों में सुस्ती के कारण बुलिश ट्रेडर्स की ओर से खरीदारी जारी रहने की उम्मीद है।"

सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स 375.61 अंक या 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,559.54 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, एनएसई का निफ्टी तीन दिन की गिरावट के बाद 84.25 अंक या 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,936.40 अंक पर था।

यह भी पढ़ें : Suzlon Energy में लगा अपर सर्किट, IREDA ने भी भरी उड़ान; क्या है दोनों शेयरों में तेजी की वजह?