रिकॉर्ड तेजी के बाद मुनाफावसूली, सेसेंक्स और निफ्टी में मामूली उतार-चढ़ाव
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में टाटा मोटर्स टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज मारुति बजाज फिनसर्व टाटा स्टील और अडानी पोर्ट्स सबसे ज्यादा पिछड़े। हिंदुस्तान यूनिलीवर एनटीपीसी नेस्ले और आईसीआईसीआई बैंक लाभ में रहे। एशियाई बाजारों में टोक्यो और शंघाई में गिरावट दर्ज की गई जबकि हांगकांग में बढ़त दर्ज की गई। सोमवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर बढ़त के साथ बंद हुए थे।
पीटीआई, नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों से सुस्त रुख और मुनाफावसूली के बीच पिछले कारोबारी सत्र में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क इक्विटी सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 90.8 अंक गिरकर 82,897.98 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 26.9 अंक गिरकर 25,356.85 पर आ गया। हालांकि, बाद में इन दोनों में रिकवरी दिखी और ये दोपहर 11 बजे तक हरे निशान में ट्रेड कर रहे थे।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में टाटा मोटर्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, मारुति, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील और अडानी पोर्ट्स सबसे ज्यादा पिछड़े। हिंदुस्तान यूनिलीवर, एनटीपीसी, नेस्ले और आईसीआईसीआई बैंक लाभ में रहे। एशियाई बाजारों में टोक्यो और शंघाई में गिरावट दर्ज की गई, जबकि हांगकांग में बढ़त दर्ज की गई। सोमवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर बढ़त के साथ बंद हुए थे।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, "वैश्विक स्तर पर इक्विटी बाजार कल स्थिर रहे। इससे पता चलता है कि फेड रिजर्व के ब्याज दरों पर फैसले से पहले निवेशक कोई बड़ा दांव नहीं लगाना चाहते। वे अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं।"एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,634.98 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.45 प्रतिशत बढ़कर 73.08 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। सोमवार को बीएसई बेंचमार्क 97.84 अंक या 0.12 प्रतिशत चढ़कर 82,988.78 के नए रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गया।