Share Market Today: हरे निशान में ट्रेड कर रहे सेंसेक्स-निफ्टी, किन शेयरों में हो रही खरीदारी?
Indian stock Markets भारत का शेयर बाजार सोमवार को बढ़त के साथ खुला। आज ग्लोबल इक्विटी मार्केट में सकारात्मक रुख दिखा। साथ ही बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में अच्छी खरीदारी हुई। इसका बाजार पर सकारात्मक असर दिख रहा है। एशियाई बाजारों में टोक्यो शंघाई और सियोल हरे निशान में कारोबार कर रहे थे जबकि हांगकांग में गिरावट का रुख था। शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट बढ़त के साथ बंद हुआ था।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को तेजी दिखी। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 460.38 अंक यानी 0.56 फीसदी अंक चढ़ गया। वहीं, एनएसई निफ्टी भी 138.80 अंक यानी 0.56 प्रतिशत चढ़कर 25,103.05 पर पहुंच गया।
शेयर मार्केट में तेजी की वजह
आज ग्लोबल इक्विटी मार्केट में सकारात्मक रुख दिखा। साथ ही, बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में अच्छी खरीदारी हुई। इसके चलते भारतीय स्टॉक में तेजी दिखी।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में लार्सन एंड टूब्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी और इंफोसिस को लाभ हुआ। वहीं, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया और हिंदुस्तान यूनिलीवर में गिरावट दिखी।
विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 4,162.66 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,730.87 करोड़ रुपये की खरीद की थी।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, "इस महीने 11 अक्टूबर तक, एफपीआई ने 5,8710 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। इस भारी बिकवाली का बाजार पर कोई गंभीर प्रभाव नहीं पड़ा, क्योंकि एफपीआई की पूरी बिकवाली को डीआईआई ने अपनी खरीदारी से असरहीन कर दिया। डीआईआई को एसआईपी के जरिए निरंतर फंड प्रवाह मिल रहा है।'