Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Share Market Open: सपाट खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 125 और निफ्टी 36 अंक गिरा

24 जुलाई को भारतीय सूचकांकों में गिरावट देखी गई और निफ्टी 24450 से नीचे रहा। सेंसेक्स 125.81 अंक या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80303.23 पर और निफ्टी 36.40 अंक या 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24442.60 पर खुला है। करीब 1528 शेयरों में तेजी आई 692 शेयरों में गिरावट आई और 128 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

By Agency Edited By: Shivani Kotnala Updated: Wed, 24 Jul 2024 09:36 AM (IST)
Hero Image
सपाट खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 80,303.23 पर

एजेंसी, नई दिल्ली। 24 जुलाई को भारतीय सूचकांकों में गिरावट देखी गई और निफ्टी 24450 से नीचे रहा। सेंसेक्स 125.81 अंक या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,303.23 पर और निफ्टी 36.40 अंक या 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,442.60 पर खुला है। करीब 1528 शेयरों में तेजी आई, 692 शेयरों में गिरावट आई और 128 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

विदेशी फंड की निकासी और वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख ने भी घरेलू बाजारों के लिए खेल बिगाड़ दिया।कमजोर शुरुआत के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 233.7 अंक गिरकर 80,195.34 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 73.45 अंक गिरकर 24,405.60 पर आ गया।

सेंसेक्स के टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स पैक में हिंदुस्तान यूनिलीवर में 3 प्रतिशत की गिरावट आई, क्योंकि कंपनी ने अप्रैल-जून वित्त वर्ष 2025 के लिए समेकित शुद्ध लाभ में केवल 2.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो मूल्य कटौती से प्रभावित होकर 2,612 करोड़ रुपये रहा।

बजाज फाइनेंस, नेस्ले, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा और अदानी पोर्ट्स टॉप लूजर्स रहे। हालांकि, आईटीसी, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा और एनटीपीसी लाभ में रहे। मंगलवार को अस्थिर कारोबार में प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक मामूली गिरावट के साथ बंद हुए।

निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स

आईटीसी, टाइटन कंपनी, एचडीएफसी लाइफ, बीपीसीएल और विप्रो निफ्टी पर प्रमुख लाभ कमाने वाले शेयरों में शामिल रहे, जबकि बजाज फाइनेंस, टाटा कंज्यूमर, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व और नेस्ले इंडिया में गिरावट दर्ज की गई।

बजट के दिन कैसा रहा था बाजार

बीते दिन देश में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश हुआ। इसी के साथ बजट घोषणाओं का सीधा असर मार्केट में भारी गिरावट के साथ देखा गया। वित्त मंत्री ने जैसे ही घोषणा कि कैपिटल गेन टैक्स को बढ़ाया जा रहा है, मार्केट में हाहाकार मच गया।

सेंसेक्स 1200 अंक तक गिर गया है। हालांकि, दोपहर होते-होत मार्केट रिकवर भी होने लगा। कारोबार के अंत में शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स 73.04 अंक या 0.09% गिरकर 80,429.04 स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 30.20 अंक या 0.12% गिरने के बाद 24,479.05 स्तर पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ेंः Share Market Update: LTCG टैक्स बढ़ाने का शेयर बाजार पर नहीं दिखा बड़ा असर, मामूली गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी

एशियाई बाजारों का कैसा रहा हाल

एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो और हांगकांग में गिरावट दर्ज की गई, जबकि शंघाई में तेजी दर्ज की गई। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 2,975.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत बढ़कर 81.32 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक पैसे गिरा रुपया

कमजोर जोखिम उठाने की क्षमता और आयातकों की डॉलर मांग के कारण बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया एक पैसे गिरकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.70 पर आ गया।

विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि मंगलवार को वित्त वर्ष 25 के बजट में घोषित पूंजीगत लाभ कर में वृद्धि और इंडेक्सेशन लाभ को हटाने के कारण डॉलर की खरीद हुई, क्योंकि विदेशी निवेशकों ने स्टॉक बेच दिए।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में स्थानीय इकाई 83.69 पर खुली और 83.70 के शुरुआती निचले स्तर को छू गई, जो अपने पिछले बंद से 1 पैसे की गिरावट दर्ज करती है।

मंगलवार को सरकार द्वारा वित्त वर्ष 25 के बजट में पूंजीगत लाभ पर कर की दरें बढ़ाने के बाद रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे गिरकर 83.69 पर आ गया।