Move to Jagran APP

Market Outlook: इस हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल, तिमाही नतीजों के साथ ये फैक्टर्स रहेंगे अहम

Market Outlook this Week इस हफ्ते बाजार में कई फैक्टर्स अहम रहने वाले हैं। अमेरिकी फेड रिजर्व की ओर से इस हफ्ते नई मॉनेटरी पॉलिसी का एलान किया जाना है। टाटा स्टील एशियन पेंट्स एक्सिस बैंक बजाज फाइनेंस बीपीसीएल और टेक महिंद्रा इस हफ्ते नतीजे जारी कर सकती हैं। बीते शुक्रवार को नतीजे आने के कारण रिलायंस पर भी निवेशकों का फोकस रह सकता है।

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sun, 23 Jul 2023 02:08 PM (IST)
Hero Image
अमेरिकी फेड इस हफ्ते ब्याज दर बढ़ाने का एलान कर सकता है।
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क। अमेरिकी फेड की ओर से बैंक ब्याज दर और कॉरपोरेट द्वारा पेश किए जाने वाले जून तिमाही के नतीजे इस हफ्ते बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे। इस हफ्ते बेंचमार्क में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। ऐसा एनालिस्ट की ओर से कहा जा रहा है।

इसके साथ ही वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव के साथ विदेशी निवेशकों की ओर से भारत में की जा रही खरीदारी का असर भारतीय बाजारों पर दिख सकता है।

फेड ब्याज दरों पर लेगा निर्णय

स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के रिसर्च प्रमुख संतोष मीना ने कहा कि 26 जुलाई को अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने मॉनेटरी पॉलिसी में ब्याज दर बढ़ाने का एलान कर सकता है। इस बार उम्मीद की जा रही है कि ब्याज दर में 25 आधार अंक की बढ़ोतरी हो सकती है। 28 जुलाई को बैंक ऑफ जापान भी मॉनेटरी पॉलिसी पर निर्णय का एलान कर सकता है।

मीना ने कहा कि टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, बीपीसीएल और टेक महिंद्रा इस हफ्ते नतीजे जारी कर सकती हैं।

रिलायंस पर भी निवेशकों का फोकस होगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को नतीजों का एलान किया था। जून तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 11 प्रतिशत की गिरावट आई है। साथ ही विदेशी निवेशकों की ओर से की जाने वाली खरीदारी पर भी इस पर सभी का फोकस होगा।

जियोजित फाइनेंसियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि बाजार की निगाह अमेरिकी फेड के फैसले पर होगी। ब्याज दरों में 25 आधार अंक की बढ़ोतरी हो सकती है।

पिछले हफ्ते बढ़कर बंद हुआ बाजार

30 शेयरों वाला सेंसेक्स 623.36 अंक या 0.94 अंक बढ़कर बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स ने 67,619.17 अंक का सबसे उच्चतम स्तर छूआ था।