Market Outlook: अगले सप्ताह कैसा रहेगा भारतीय बाजार? FII खरीदारी के साथ ये फैक्टर्स रहेंगे महत्वपूर्ण
Market Outlook This Week कल से एक नया कारोबारी हफ्ता शुरू होने वाला है। ये सप्ताह भारतीय बाजार के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस हफ्ते कई कंपनी अपने पहले तिमाही नतीजों का ऐलान करने वाली है। विश्लेषकों का मानना है कि इस हफ्ते एफआईआई गतिविधि का भी असर बाजार में देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं कि इस हफ्ते बाजार की चाल कैसे रहेगी? (जागरण फाइल फोटो)
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौड़ ने कहा
वैश्विक शेयर बाजारों की दिशा, रुपये-से-डॉलर के दर में उतार-चढ़ाव और कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव भारतीय शेयर बाजार को काफी प्रभावित करेगी। निवेशकों को निवेश करने से पहले इन सभी कारकों पर नजर रखने की आवश्यकता है। इसी के साथ संस्थागत गतिविधि का भी बाजार के रुझान पर असर पड़ेगा।
ये कंपनी करेगी तिमाही नतीजों का ऐलान
अरविंदर सिंह मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंदा ने कहा
इस हफ्ते बाजार को आगे बढ़ाने में कंपनी के तिमाही नतीजों के साथ एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक) और डीआईआई (घरेलू संस्थागत निवेशक) गतिविधियां, मानसून की चाल और कच्चे तेल की कीमत प्रमुख कारक रहेगी।
पिछले हफ्ते का शेयर बाजार
पिछले हफ्ते, 30-शेयर बीएसई बेंचमार्क 780.45 अंक या 1.19 प्रतिशत उछल गया था। शुक्रवार को सेंसेक्स सबसे उच्च स्तर पर बंद हुआ था। ये 66,060.90 पर बंद हुआ। शुक्रवार को दिन के दौरान यह 66,159.79 के अपने इंट्रा-डे शिखर पर पहुंच गया।जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा
भारत में एफपीआई (विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों) का प्रवाह जारी है। एफपीआई वित्तीय, ऑटोमोबाइल, पूंजीगत सामान, रियल्टी और एफएमसीजी में निवेश करना जारी रख रहे हैं। इसके अलावा, सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं।