Market Outlook: भारतीय बाजारों की अगले हफ्ते कैसी रहेगी चाल, CPI डाटा के साथ इन कंपनियों के नतीजों पर होगी नजर
Market Outlook This Week भारतीय शेयर बाजार में इस हफ्ते कई फैक्टर्स अहम होने वाले हैं। इसमें अडानी एंटरप्राइजेज ग्रासिम आयशर मोटर्स सेल जैसी प्रमुख कंपनियों के नतीजों के साथ जनवरी के महंगाई के आंकड़े शामिल हैं। (जागरण ग्राफिक्स)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sun, 12 Feb 2023 03:04 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजार में इस हफ्ते ट्रेडिंग गतिविधियां महंगाई के आंकड़ों, वैश्विक बाजारों में ट्रेंड और विदेशी फंड की खरीद बिक्री पर निर्भर करेंगी। इसके साथ ही अडानी मामले में हो रही डेवलपमेंट का भी असर बाजार में देखने को मिल सकता है। ऐसा जानकारों का कहना है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, स्वस्तिक इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा कि कच्चे तेल में उतार-चढ़ाव डॉलर इंडेक्स और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड पर भी बाजार की चाल निर्भर करेगी। वहीं, एफपीआई की बिकवाली भी जनवरी के मुकाबले कम हुई है।
इन फैक्टर्स रहेगी बाजार की नजर
इस हफ्ते अमेरिका और भारत दोनों के महंगाई के आंकड़े सामने आएंगे। शेड्यूल के मुताबिक, भारत में मंगलवार को खुदरा महंगाई का डाटा जारी होना है। खुदरा महंगाई दर दिसंबर में 5.72 प्रतिशत पर आ गई है, जोकि आरबीआई की ओर से तय किए गए महंगाई दर की ऊपरी रेंज से 6 प्रतिशत नीचे है।
पिछले हफ्ते आरबीआई द्वारा महंगाई को काबू करने के लिए रेपो रेट को 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 6.50 प्रतिशत कर दिया गया है।
वैल्यू पर खरीदारी पर फोकस करें निवशक
जियोजित फाइनेंशियल सर्विजेस के रिसर्च प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि बाजार के उतार-चढ़ाव को देखते हुए निवेशकों को उन कंपनियों पर फोकस करना चाहिए, जहां वैल्यू गैप अप हो।