Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

BSE में लिस्ट कंपनियों के Mcap में उछाल, 295.72 लाख करोड़ के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा बाजार पूंजीकरण

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। इक्विटी में तेजी की बदौलत बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) बढ़कर 29572338.05 करोड़ रुपये हो गया। आपको बता दें कि आज बाजार कल की छुट्टी के बाद खुला है। कल ईद को लेकर बाजार बंद थे जिसके बाद आज बाजार में रौनक लौटी है।

By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Fri, 30 Jun 2023 01:50 PM (IST)
Hero Image
Mcap of listed companies in BSE, market capitalization reached all time high of 295.72 lakh crores

नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क: बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में 295.72 लाख करोड़ रुपये के अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इससे पहले सेंसेक्स अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था।

शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 499.42 अंक या 0.78 प्रतिशत बढ़कर 64,414.84 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

कितना बढ़ा एम-कैप?

इक्विटी में तेजी की बदौलत बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) बढ़कर 2,95,72,338.05 करोड़ रुपये हो गया। इससे पहले 21 जून को बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,94,36,594.50 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर

खबर लिखे जाने तक इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, मारुति, विप्रो, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी टॉप गेनर रहे तो वहीं आईटीसी, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा स्टील अभी टॉप लूजर रहे हैं।

कैसा है अन्य बाजारों का हाल?

एशियाई बाजारों में, सियोल, शंघाई और हांगकांग हरे निशान में कारोबार कर रहे थे जबकि टोक्यो में गिरावट दर्ज की गई। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 12,350 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी थी। आज कच्चे तेल की कीमतों में भी अभी तक तेजी देखने को मिली है। बेंचमार्क क्रूड 0.30 प्रतिशत बढ़कर 74.56 डॉलर प्रति बैरल हो गया है।

आज क्या है बाजार का हाल?

विदेशी फंड प्रवाह और वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुझानों की मदद से बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए।

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 499.42 अंक उछलकर अपने जीवनकाल के उच्चतम स्तर 64,414.84 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 136.1 अंक चढ़कर 19,108.20 के अपने सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया।

पिछले बंद पर कैसा था बाजार

कल यानी गुरुवार को शेयर बाजार ईद-उल-अज़हा के अवसर पर बाजार बंद थे। पिछले बंद यानी बुधवार को बीएसई बेंचमार्क 499.39 अंक या 0.79 प्रतिशत बढ़कर 63,915.42 के अपने जीवनकाल के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी 154.70 अंक या 0.82 प्रतिशत चढ़कर 18,972.10 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ।