Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Share Market Opening: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते फिसला बाजार, निफ्टी 18000 के नीचे

Stock Market Sensex Nifty50 Today 23 December 2023 ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार पर गिरावट हो रही है। फार्मा को छोड़कर लगभग सभी इंडेक्स नुकसान के साथ कारोबार कर रहे हैं। डॉलर के मुकाबले रुपया भी गिरावट के साथ खुला है।

By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Fri, 23 Dec 2022 10:25 AM (IST)
Hero Image
Stock Market Sensex Nifty50 Today 23 December 2022 (Jagran File Photo)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। वैश्विक बाजारों में चल रही बिकवाली का असर अब भारतीय बाजारों पर देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले। दोनों ही मुख्य सूचकांक बड़ी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक, बीएसई सेंसेक्स 399 अंक या 0.65 प्रतिशत गिरकर 60,427 अंक या एनएसई निफ्टी 130 अंक या 0.72 प्रतिशत गिरकर 17998 अंक पर पहुंच गया।

आज ही शुरू करें अपना शेयर मार्केट का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX

एनएसई पर सुबह 9:50 मिनट तक 225 शेयर बढ़त के साथ और 1731 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। फार्मा को छोड़कर ऑटो, आईटी, सरकारी बैंक, एफएमसीजी, मेटल और आयल-गैस के साथ लगभग सभी इंडेक्स लाल निशान में है।

टॉप लूजर्स और गेनर्स

सेंसेक्स पैक में सन फार्मा, नेस्ले और रिलायंस बढ़त के साथ, जबकि टाइटन, टीसीएस, कोटक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, एचयूएल, आईटीसी, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

रुपये में 3 पैसे की गिरावट

डॉलर के मुकाबले रुपये में शुक्रवार को दबाव देखा गया। डॉलर के मुकबले रुपया 82.79 पर खुला। डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी ऐसे समय पर देखी जा रही है, जब अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने के बाद डॉलर दुनिया की अन्य मुद्राओं के मुकाबले मजबूत होता जा रहा है। गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.76 पर बंद हुआ था।

जानें मार्केट के Top 5 स्टॉक्स जो देंगे शानदार रिटर्न्स - https://bit.ly/3RxtVx8

ये भी पढ़ें-

टेलीकॉम सेक्टर में Jio का बड़ा कदम, Reliance Infratel की संपत्तियों के अधिग्रहण से कंपनी को कितना होगा फायदा

Confirm Train Ticket: झटपट मिलेगी ट्रेन की टिकट, वेटिंग की भी नहीं होगी टेंशन, अपनाएं ये आसान तरीका