Share Market Open: खुलते बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, 67000 पहुंचा सेंसेक्स
Share Market Open भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुझान बरकरार है। निफ्टी और सेंसेक्स नए रिकॉर्ड के स्तर के साथ खुले हैं। एनटीपीसी पावर ग्रिड इंडसइंड बैंक सन फार्मा और इन्फोसिस सेंसेक्स के टॉप गेनर्स हैं। दुनिया के ज्यादातर बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। अमेरिकी बाजार कल सकारात्मक बंद हुए थे। ( फोटो - जागरण ग्राफिक्स)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Wed, 19 Jul 2023 10:35 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Indian Share Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों के लिए सुनहरा दौर चल रहा है। बाजार रोज नए हाई के साथ खुल रहा है। मंगलवार को भी ओपनिंग के साथ की बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने नए उच्चतम स्तर को छुआ।
बीएसई सेंसेक्स भी 67,088 के अपने अब तक के उच्चतम स्तर को छूकर खुला। खबर लिखे जाने सेंसेक्स 247.20 अंक या 0.34 प्रतिशत बढ़कर 67,042.55 और एनएसई निफ्टी 56.05 अंक या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 19,805.80 अंक पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी ने शुरुआत कारोबार में ही 19,829 के अपने अब तक के उच्चतम स्तर को छू लिया था।
कौन-से टॉप गेनर्स और लूजर्स?
एनटीपीसी सेंसेक्स का टॉप गेनर है। इसके बाद पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, एसबीआई, टाटा मोटर्स, टाइटन, जेएसडब्लू स्टील, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक और आईटीसी के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
एमएंडएम, एशियन पेंट्स, नेस्ले, भारती एयरटेल, आईटीआईसीआई बैंक और टीसीएस के शेयर में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।
एनएसई पर सुबह 10 बजे तक 1457 शेयर तेजी के साथ 494 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। भारतीय बाजारों में तेजी की वजह विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार की जा रही खरीदारी को माना जा रहा है।