Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Share Market Close: सप्ताह के दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, 19600 के करीब पहुंचा निफ्टी

Share Market Close भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स पैक में एमएंडएम सनफार्मा बजाज फिनसर्व टीसीएस इन्फोसिस और जेएसडब्लू स्टील चढ़कर बंद हुए हैं। इस हफ्ते आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा का फैसला आने वाला है। इस कारण बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है। आज रुपया भी कमजोर होकर बंद हुआ है। (फोटो - जागरण ग्राफिक्स)

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Tue, 08 Aug 2023 04:50 PM (IST)
Hero Image
सप्ताह के दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए शेयर बाजार

 नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। इस सप्ताह के अंत में आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा का फैसला आने वाला है। अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने से पहले निवेशक काफी सतर्क हो गए हैं। आज बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। लगातार विदेशी फंड की निकासी और एशियाई और यूरोपीय बाजारों में कमजोर रुख ने भी घरेलू बाजारों की हालत खराब कर दी।

भारतीय बाजार का सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 106.98 अंक या 0.16 प्रतिशत गिरकर 65,846.50 पर बंद हुआ। वहीं, दिन के दौरान यह 200.85 अंक या 0.30 प्रतिशत गिरकर 65,752.63 पर आ गया। इसी के साथ एनएसई निफ्टी 26.45 अंक या 0.13 प्रतिशत फिसलकर 19,570.85 पर बंद हुआ।

सोमवार को बीएसई बेंचमार्क 232.23 अंक या 0.35 प्रतिशत चढ़कर 65,953.48 पर बंद हुआ था। निफ्टी 80.30 अंक या 0.41 प्रतिशत बढ़कर 19,597.30 पर बंद हुआ।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली उच्चाधिकार प्राप्त दर-निर्धारण पैनल एमपीसी ने अगली द्विमासिक नीति को अंतिम रूप देने के लिए मंगलवार को अपनी तीन दिवसीय बैठक शुरू की। माना जा रहा है कि इस बार भी रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला लिया जा सकता है। मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के फैसले की घोषणा गुरुवार 10 अगस्त को गवर्नर दास द्वारा की जाएगी।

कौन-से शेयर हैं टॉप गेनर्स और लूजर्स?

सेंसेक्स पैक से टेक महिंद्रा, विप्रो, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, टाइटन और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर टॉप गेनर्स रहे। वहीं, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, सन फार्मा, नेस्ले, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और आईटीसी के शेयर टॉप लूजर्स रहे हैं।

दुनिया के बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में, सियोल, शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुए जबकि टोक्यो हरे निशान में बंद हुआ।यूरोपीय बाजार नकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.38 प्रतिशत गिरकर 84.16 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,892.77 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

रुपया हुआ कमजोर

मंगलवार के सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे गिरकर 82.84 (अनंतिम) पर बंद हुआ। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में, घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले 82.80 पर खुली और अंत में दिन के अंत में 82.84 (अनंतिम) पर बंद हुई, जो पिछले बंद से 9 पैसे की गिरावट दर्ज करती है। सत्र के दौरान, स्थानीय इकाई ने 82.78 के शिखर को छुआ और 82.85 के निम्नतम स्तर पर पहुंच गया। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.75 पर बंद हुआ था।