Share Market Close: उतार-चढ़ाव के बीच सपाट बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 67000 के ऊपर
Share Market Close भारतीय बाजार में आज एक सीमित दायरे में कारोबार हुआ। सेंसेक्स पैक में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लार्सन एंड टुब्रो इंफोसिस अल्ट्राटेक सीमेंट आईसीआईसीआई बैंक नेस्ले आईटीसी और सन फार्मा टॉप गेनर्स थे। पावर ग्रिड एनटीपीसी टाटा मोटर्स टाटा स्टील महिंद्रा एंड महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप लूजर्स थे। एशिया के बाजारों में मिला-जुला माहौल देखने को मिल रहा है।
By AgencyEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Tue, 12 Sep 2023 04:34 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय शेयर बाजार में आज का कारोबारी सत्र उतार-चढ़ाव भरा रहा। हालांकि, सेंसेक्स लगातार आठवें सत्र में तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहा। वहीं, निफ्टी तेजी के कायम नहीं रख सका और हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ।
30 शेयरों वाला सेंसेक्स 94.05 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 67,221.12 अंक पर बंद हुआ। दिन के दौरान सेंसेक्स 412.02 अंक या 0.61 प्रतिशत बढ़कर 67,539.10 अंक पर था।
निफ्टी ने शुरुआती कारोबार में तो जबरदस्त तेजी दिखाई थी। दिन के कारण में ये इसमें नरमी रही। निफ्टी 3.15 अंक या 0.02 प्रतिशत गिरकर 19,993.20 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान निफ्टी ने 20,110 के उच्चतम स्तर को छुआ।
सेंसेक्स पैक में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, लार्सन एंड टुब्रो, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, आईटीसी और सन फार्मा टॉप गेनर्स थे। पावर ग्रिड, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप लूजर्स थे।
ये भी पढ़ें- Mutual Funds में SIP या Lumpsum क्या है निवेश करने का सही तरीका, समझें दोनों के फायदे और नुकसान