Share Market Close: आईटी और बैंकिंग शेयरों के दम पर नई ऊचाईंयों पर बाजार, सेंसेक्स 66000 के पार
Share Market Open 13 July 2023 भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुझान जारी है। आज शेयर बाजार में दोनों सूचकांक तेजी के साथ बंद हुए हैं। आज बाजार में आईटी और बैंकिंग शेयरों में तेजी देखने को मिली है। इसी के साथ सेंसेक्स ने नया रिकॉर्ड दर्ज किया है। आइए जानते हैं कि आज शेयर बाजार में किस कंपनी के शेयर तेजी के साथ बढ़ रहे हैं?
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 13 Jul 2023 04:39 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Share Market: कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन बाजार में शानदार तेजी देखने को मिला है। आज आईटी और बैंकिंग शेयरों के शेयरों में जबरदस्त का उछाल देखने को मिला है। बेंचमार्क स्टॉक सूचकांक गुरुवार को इंट्रा-डे में अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है।
आपको बता दें कि अमेरिकी सीपीआई मुद्रास्फीति के आंकड़ों में नरमी आ गई है। इसके बीच वैश्विक बाजारों में तेजी के बाद सेंसेक्स पहली बार ऐतिहासिक 66,000 अंक के पार पहुंच गया।
आज इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है।
आज 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 670.31 अंक या 1.02 प्रतिशत उछलकर 66,064.21 के अपने सर्वकालिक इंट्रा-डे शिखर पर पहुंच गया। वहीं, बैरोमीटर 164.99 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 65,558.89 पर बंद हुआ।
इसके साथ ही एनएसई निफ्टी 29.45 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 19,413.75 पर बंद हुआ। आज दिन के दौरान, यह 182.7 अंक या 0.94 प्रतिशत बढ़कर 19,567 के अपने जीवनकाल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।