Share Market Close: शेयर बाजार में कोहराम, इजरायल-ईरान युद्ध का रहा असर; सेंसेक्स 845 अंक और निफ्टी 246 अंक फिसले
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार पर इजरायल और ईरान वॉर का असर देखने को मिला। शुरुआती दौर में सेंसेक्स 929.74 अंक टूट कर 73315.16 अंक पर पहुंच गया। शाम होते-होते बाजार लाल निशान पर आकर बंद हुआ है। सेंसेक्स 845.12 अंक या 1.14% फिसलकर 73399.78 स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 246.90 अंक या -1.1% गिरावट के बाद 22272.50 स्तर पर बंद हुआ है।
एजेंसी, नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार पर इजरायल और ईरान वॉर का असर देखने को मिला। शुरुआती दौर में सेंसेक्स 929.74 अंक टूट कर 73,315.16 अंक पर पहुंच गया।
एनएसई निफ्टी 216.9 अंक गिरकर 22,302.50 पर आ गया। शाम होते-होते बाजार लाल निशान पर आकर बंद हुआ है।
सेंसेक्स 845.12 अंक या 1.14% फिसलकर 73,399.78 स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 246.90 अंक या 1.1% गिरावट के बाद 22,272.50 स्तर पर बंद हुआ है।
दो हफ्ते से ज्यादा के निचले स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स
मध्य पूर्व में बढ़ते संघर्ष और वैश्विक बाजारों के कमजोर रुझानों से निवेशक निराश हैं, जिससे सोमवार को शेयर बाजारों में गिरावट आई।
दूसरे सत्र में घाटे को बढ़ाते हुए, 30-शेयर बीएसई सेंसेक्स 845.12 अंक या 1.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ दो सप्ताह से अधिक के निचले स्तर 73,399.78 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 929.74 अंक या 1.25 प्रतिशत गिरकर 73,315.16 पर आ गया।रिकॉर्ड उच्च स्तर पर निवेशकों की मुनाफावसूली के कारण शुक्रवार को पिछले सत्र में प्रमुख सूचकांकों में 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई थी।लगातार दो सत्रों में सेंसेक्स 1,638 अंक या 2.19 प्रतिशत टूट गया, जबकि निफ्टी 481 अंक या 2.13 प्रतिशत गिरकर 22,300 के स्तर से नीचे फिसल गया।