Share Market Close: तीन दिन की बढ़त का टूटा सिलसिला, सेंसेक्स 180 अंक गिरकर लाल निशान पर हुआ बंद
बीते तीन दिनों कारोबारी दिनों से बाजार हरे निशान के साथ बंद हो रहा था। वहीं आज सेंसेक्स शुरुआती बढ़त को खोने के बाद 180.96 अंक के साथ 0.28 प्रतिशत की गिरावट पर 65252.34 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर निफ्टी सूचकांक 57.30 अंक के साथ 0.29 प्रतिशत की गिरावट पर 19386.70 स्तर बंद हुआ। दिन के दौरान सेंसेक्स 65913.77 के उच्चतम और 65181.94 के निचले स्तर पर पहुंचा।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 24 Aug 2023 05:30 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Share Market Close: गुरुवार के कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान के साथ बंद हुए। आज के कारोबारी दिन तीन दिनों की बढ़त का सिलसिला टूट गया।
मालूम हो कि बीते तीन दिनों कारोबारी दिनों से बाजार हरे निशान के साथ बंद हो रहा था। वहीं आज सेंसेक्स शुरुआती बढ़त को खोने के बाद 180.96 अंक के साथ 0.28 प्रतिशत की गिरावट पर 65,252.34 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर निफ्टी सूचकांक 57.30 अंक के साथ 0.29 प्रतिशत की गिरावट पर 19,386.70 स्तर बंद हुआ।
दिन के दौरान सेंसेक्स 65,913.77 के उच्चतम और 65,181.94 के निचले स्तर पर पहुंचा। एनएसई निफ्टी के 35 शेयरों में गिरावट आई जबकि 16 में बढ़त रही। दरअसल, अमेरिकी शेयरों में रात भर की बढ़त और एशियाई बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बाद सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले। हालांकि, आईटी, तेल और बैंकिंग शेयरों में गिरावट की वजह से सूचकांक लाल निशान में चले गए।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज हुई। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में 4.99 फीसदी की गिरावट आई।
रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एनटीपीसी, टाटा स्टील, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक में भी गिरावट आई।वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले और एक्सिस बैंक लाभ में रहे।