Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Share Market Close: सेंसेक्स-निफ्टी ने बनाया नया ऑल टाइम हाई, लगातार दसवें सत्र में बढ़त के साथ बंद

लगातार 10वें सत्र में तेजी के साथ 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 194.07 अंक या 0.24 प्रतिशत उछलकर 82559.84 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 359.51 अंक या 0.43 प्रतिशत बढ़कर 82725.28 के नए इंट्रा-डे रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 42.80 अंक या 0.17 प्रतिशत चढ़कर 25278.70 के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ।

By Agency Edited By: Shivani Kotnala Updated: Mon, 02 Sep 2024 04:13 PM (IST)
Hero Image
Share Market Close: हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार

एजेंसी, नई दिल्ली। सोमवार के कारोबारी दिन लगातार 10वें सत्र में तेजी के साथ, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 194.07 अंक या 0.24 प्रतिशत उछलकर 82,559.84 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 359.51 अंक या 0.43 प्रतिशत बढ़कर 82,725.28 के नए इंट्रा-डे रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गया।

एनएसई निफ्टी 42.80 अंक या 0.17 प्रतिशत चढ़कर 25,278.70 के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ दिन के दौरान, यह 97.75 अंक या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 25,333.65 के नए सर्वकालिक इंट्रा-डे शिखर पर पहुंच गया।

बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने सोमवार को विदेशी फंड के प्रवाह और अमेरिकी बाजारों में तेजी के चलते अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ। व्यापारियों ने कहा कि अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और नए सिरे से विदेशी फंड के प्रवाह ने घरेलू इक्विटी में हालिया तेजी को बढ़ावा दिया है।

सेंसेक्स के टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक और इंफोसिस सबसे ज्यादा लाभ में रहीं। दूसरी ओर, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, लार्सन एंड टूब्रो और पावर ग्रिड टॉप लूजर्स रहे।

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में, सियोल और टोक्यो सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए, जबकि शंघाई और हांगकांग कम बंद हुए। यूरोपीय बाजार नकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 5,318.14 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत बढ़कर 77.04 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अगस्त में सकल जीएसटी संग्रह 10 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.75 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो उच्च घरेलू खपत को दर्शाता है।

बीते कारोबारी दिन कैसा रहा बाजार

शुक्रवार को बीएसई बेंचमार्क 231.16 अंक या 0.28 प्रतिशत चढ़कर 82,365.77 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। 1996 में लॉन्च होने के बाद से अपनी सबसे अच्छी जीत की लय में, एनएसई निफ्टी 83.95 अंक या 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,235.90 के नए जीवनकाल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जिससे यह लगातार 12वें दिन विजयी रहा।

ये भी पढ़ेंः Share Market Open: सोमवार को हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 204 और निफ्टी 67 अंक चढ़ा