Share Market Close Today: साल के पहले दिन मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 30 और निफ्टी 10 अंक चढ़ा
Share Market Today आज से जनवरी 2024 शुरू हो गया है। आज सुबह के कारोबारी सत्र में स्टॉक मार्केट लाल निशान पर खुला था परंतु बाद में बाजार बढ़त के साथ कारोबार करने लगा। आज बाजार बंद होते समय शेयर बाजार हरे निशान पर कारोबार कर रहा था। मार्केट के दोनों मुख्य सूचकांक सेंसेक्स 31 और निफ्टी 10 अंक चढ़कर बंद हुए हैं।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Mon, 01 Jan 2024 03:41 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज एक नया कोराबारी हफ्ते के साथ नया वर्ष भी शुरू हुआ है। आज सुबह स्टॉक मार्केट लाल निशान पर खुला, लेकिन बाद में बाजार तेजी के साथ कारोबार करने लगा। आज बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ।
अत्यधिक उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई ने धीमी शुरुआत के बाद 31.68 अंक या 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 72,271.94 पर बंद हुआ। यह दिन के दौरान, यह 72,031.23 के निचले स्तर और 72,561.91 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जो इसका लाइफ-टाइम का इंट्राडे शिखर है। वहीं, दूसरी तरफ निफ्टी 10.50 अंक या 0.05 प्रतिशत बढ़कर 21,741.90 पर पहुंच गया। वर्ष 2023 में बीएसई बेंचमार्क 11,399.52 अंक या 18.73 प्रतिशत उछल गया और निफ्टी 3,626.1 अंक या 20 प्रतिशत चढ़ गया।
टॉप गेनर और टॉप लूजर स्टॉक
सेंसेक्स चार्ट पर, नेस्ले, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा मोटर्स, विप्रो और आईटीसी विजेताओं के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के स्टॉक टॉप लूजर रहे।
अन्य बाजार का हाल
नये साल के मौके पर सोमवार को एशियाई और यूरोपीय बाजार बंद रहे। बीते हफ्ते शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत गिरकर 77.04 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,459.12 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।रुपया हुआ नरम
आज सुबह डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे गिरकर खुला था। यह गिरावट लगातार जारी रही। बाजार बंद होने के बाद डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की गिरावट के साथ खुला है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, स्थानीय इकाई 83.18 पर खुली और अंत में डॉलर के मुकाबले 83.22 (अनंतिम) पर बंद हुई, जो पिछले बंद से 6 पैसे कम है।