Share Market Close: शेयर बाजार में दो दिन की तेजी रुकी, आज सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर हुए बंद
Share Market Today शेयर मार्केट में तेजी का रुख थम गया है। शेयर बाजार के दोनों सूचकांक आज भी लाल निशान पर बंद हुए हैं। विदेशी व्यापारियों का मानना है कि आईटी शेयरों की बिकवाली ने शेयर बाजार को प्रभावित किया है। आज सेंसेक्स 64.66 और निफ्टी 17.35 अंक गिरकर बंद हुए हैं। आइए जानते हैं कि आज किस कंपनी के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं।
By AgencyEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 12 Oct 2023 04:38 PM (IST)
एजेंसी, नई दिल्ली। गुरुवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स दो दिन की तेजी के बाद आज गिरावट के साथ बंद हुआ है। इसकी वजह आईटी शेयरों में बिकवाली रही। विश्लेषकों ने कहा कि आईटी दिग्गज टीसीएस के मिले-जुले नतीजों के बाद आईटी शेयरों में बिकवाली से प्रमुख सूचकांक दिन के उच्च स्तर से नीचे आ गए।
आज बीएसई सेंसेक्स 64.66 अंक या 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66,408.39 अंक पर बंद हुआ। इसके 14 घटक निचले स्तर पर और 16 शेयर आगे बढ़े। सूचकांक बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 66,577.60 अंक के उच्चतम स्तर को छू गया, लेकिन बाद में 66,342.53 अंक के निचले स्तर तक गिर गया।
वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 17.35 अंक या 0.09 प्रतिशत गिरकर 19,800 के स्तर से नीचे 19,794 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह 19,772.65 अंक से 19,843.30 अंक के दायरे में रहा।
टॉप गेनर और लूजर्स स्टॉक
देश के सबसे बड़े सॉफ्टवेयर निर्यातक टीसीएस के शेयरों में जुलाई-सितंबर तिमाही के मिश्रित तिमाही नतीजों की रिपोर्ट के एक दिन बाद 1.89 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके सितंबर तिमाही के नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल 8.7 फीसदी की वृद्धि और एक साल पहले की अवधि की तुलना में राजस्व में 8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। ब्रोकरेज फर्मों ने कहा कि इसका परिचालन प्रदर्शन मिश्रित रहा।सेंसेक्स के शेयरों में इंफोसिस को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ, बाजार बंद होने के बाद घोषित होने वाले वित्तीय नतीजों से पहले इसमें 2.29 फीसदी की गिरावट आई। नतीजों से पहले एचसीएल टेक्नोलॉजीज में भी 1.75 फीसदी की गिरावट आई।
वहीं, बजाज फाइनेंस, नेस्ले, कोटक बैंक, एसबीआई, भारती एयरटेल एलएंडटी और एशियन पेंट्स के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। इसी तरह पावर ग्रिड, एम एंड एम, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील भी आगे बढ़े।