Share Market Close: ऑल टाइम हाई से फिसला बाजार, सेंसेक्स 500 और निफ्टी 300 अंक टूटकर हुए बंद
Share Market Today आज सुबह शेयर बाजार हरे निशान पर खुला है। इसके बाद बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। इसके बाद आज लाल निशान पर शेयर बाजार बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी के साथ सभी सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए हैं। आज 11 बजे के करीब सेंसेक्स अपने ऑल टाइम हाई 71900 अंक के पार पहुंच गया था।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Wed, 20 Dec 2023 03:38 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। बुधवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ है। वहीं सुबह के कारोबार से शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अपने सभी शुरुआती तेजी को मिटाते हुए बीएसई सेंसेक्स 930.88 अंक या 1.30 प्रतिशत टूटकर 70,506.31 पर बंद हुआ।
आज सुबह सूचकांक तेजी के साथ खुला और बाद में 475.88 अंक या 0.66 प्रतिशत बढ़कर 71,913.07 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। हालाँकि,बिकवाली ने बैरोमीटर को रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे खींच लिया और यह 70,302.60 के निचले स्तर तक गिर गया।निफ्टी 302.95 अंक या 1.41 फीसदी गिरकर 21,150.15 पर आ गया. दिन के दौरान यह 139.9 अंक या 0.65 प्रतिशत चढ़कर 21,593 के अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। वहीं, बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 3.42 प्रतिशत और मिडकैप सूचकांक में 3.12 प्रतिशत की गिरावट आई।
टॉप गेनर और टॉप लूजर स्टॉक
आज केवल एचडीएफसी बैंक के स्टॉक ही हरे निशान पर हुए। वहीं, टाटा स्टील में सबसे अधिक 4.21 फीसदी की गिरावट आयी। वहीं, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो और जेएसडब्ल्यू स्टील में भी गिरावट दर्ज हुई।वैश्विक बाजार का हाल
एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो और हांगकांग सकारात्मक क्षेत्र में रहे जबकि शंघाई निचले स्तर पर बंद हुआ। यूरोपीय बाजार अधिकतर गिरावट पर कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार हरे निशान पर बंद हुए।यह भी पढ़ें- Visa और MasterCard से भी कर सकते हैं UPI पेमेंट, जानिए कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.76 प्रतिशत उछलकर 79.83 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 601.52 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।वैश्विक प्रतिस्पर्धियों के सकारात्मक रुझान के बावजूद, घरेलू बाजार में दूसरी छमाही में तेज और अचानक बिकवाली देखी गई। यह मिड और स्मॉल-कैप शेयरों के मूल्यांकन में हालिया तेज रैली से मुनाफावसूली के कारण है। हालिया तेजी कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट ने निवेशकों को मुनाफावसूली करने के लिए प्रेरित किया