Move to Jagran APP

Share Market Close: निचले स्तर के ऊपर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 22,600 और निफ्टी 21,600अंक के पार

Share Market Close आज शेयर बाजार हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। इस कारोबारी हफ्ते में पहली बार बाजार ने बढ़त हासिल किया है। आज सेंसेक्स अंक और निफ्टी अंक की तेजी के साथ बंद हुआ है। डॉलर के मुकाबले रुपया भी तेजी के साथ बंद हुआ है। वहीं कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। पढ़िए पूरी खबर..

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 04 Jan 2024 03:35 PM (IST)
Hero Image
निचले स्तर के ऊपर बंद हुआ बाजार
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Share Market Today: गुरुवार के कारोबारी सत्र में बाजार हरे निशान पर बंद हुआ है। आज बाजार में बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक के स्टॉक 1 फीसदी तक बढ़ गए हैं।

आज बीएसई सेंसेक्स 490.97 अंक या 0.69 प्रतिशत उछलकर 71,847.57 अंक पर बंद हुआ। यह दिन के दौरान यह 598.19 अंक या 0.83 प्रतिशत बढ़कर 71,954.79 अंक पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 141.25 अंक या 0.66 फीसदी चढ़कर 21,658.60 अंक पर पहुंच गया।

टॉप गेनर और टॉप लूजर

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस 4.44 प्रतिशत और एनटीपीसी 3 फीसदी से अधिक चढ़कर बंद हुआ। इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, नेस्ले, पावर ग्रिड, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी बैंक के शेयर बढ़त बंद हुआ है। एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति और हिंदुस्तान यूनिलीवर के स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग नकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए। यूरोपीय बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.92 प्रतिशत चढ़कर 78.97 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 666.34 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

रुपये में तेजी

आज सुबह रुपया सीमित दायरे में खुला। इसके बाद रुपया बढ़त के साथ कारोबार करने लगा। बाजार बंद होते समय डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की तेजी के साथ अंतरिम बंद हुआ। वहीं, इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, भारतीय करेंसी ग्रीनबैक के मुकाबले 83.30 पर सपाट खुली।

इसके बाद आज डॉलर के मुकाबले रुपया इंट्रा-डे के निचले स्तर 83.32 और 83.21 के उच्चतम स्तर के बीच झूलता रहा और अंत में डॉलर के मुकाबले 83.23 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद से 7 पैसे अधिक है।