Share Market Close: MPC के फैसले के बाद शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स 65900 के पार
Share Market Today भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा के फैसले का असर शेयर बाजार में देखने को मिला है। आज सेंसेक्स 364 और निफ्टी 107 अंक के चढ़कर बंद हुए हैं। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया भी मजबूत रूप से अंतरिम बंद हुआ है। इस बार भी बैठक में रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला लिया गया है। (जागरण फाइल फोटो)
By AgencyEdited By: Priyanka KumariUpdated: Fri, 06 Oct 2023 04:42 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों पर स्थिरता बनाए रखने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार के सत्र में तेजी आई। व्यापारियों ने कहा कि एशियाई और यूरोपीय बाजारों में मजबूत रुख से भी निवेशकों की धारणा को बल मिला।
आज बीएसई सेंसेक्स 364.06 अंक या 0.55 प्रतिशत चढ़कर 65,995.63 पर बंद हुआ। वहीं, दिन के दौरान यह 464.24 अंक या 0.70 प्रतिशत उछलकर 66,095.81 पर पहुंच गया। दूसरी तरफ निफ्टी 107.75 अंक या 0.55 प्रतिशत बढ़कर 19,653.50 पर बंद हुआ।
टॉप गेनर्स और लूजर्स स्टॉक
सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व करीब 6 फीसदी उछला और बजाज फाइनेंस करीब 4 फीसदी चढ़ गया। इसके बाद टाइटन में 2.98 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वहीं, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयर भी हरे निशान पर बंद हुए।
आज हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल और एचडीएफसी बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं।
वैश्विक बाजार का हाल
एशियाई बाजारों में, सियोल और हांगकांग सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए जबकि टोक्यो निचले स्तर पर बंद हुआ। यूरोपीय बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुए।वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.02 प्रतिशत गिरकर 83.94 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।