Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Share Market Close: मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव ने शेयर बाजार पर डाला असर, सेंसेक्स करीब 500 अंक लुढ़का

Share Market Today मध्य पूर्व देशों ने शेयर बाजार को चिंता में डाल दिया है। शेयर बाजार के दोनों सूचकांक आज लाल निशान पर बंद हुआ है। आज सेंसेक्स करीब 500 अंक गिरकर बंद हुआ है वहीं निफ्टी भी 100 अंक से ज्यादा गिर गया है। इसी तरह भारतीय रुपये पर भी इसका असर देखने को मिला है. आज डॉलर के मुकाबले रुपया सपाट बंद हुआ है।

By AgencyEdited By: Priyanka KumariUpdated: Mon, 09 Oct 2023 05:04 PM (IST)
Hero Image
मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव ने शेयर बाजार पर डाला असर

एजेंसी, नई दिल्ली। मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव और विदेशों में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच निवेशकों द्वारा वित्त, उपयोगिता और ऊर्जा शेयरों में बिकवाली के कारण इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को लगभग 1 प्रतिशत की गिरावट आई। विश्लेषकों ने कहा कि इजराइल-हमास संघर्ष के कारण भारी अनिश्चितता के बीच निवेशक किनारे पर रहे और बड़े जोखिम लेने से बचते रहे।

आज बीएसई सेंसेक्स 483.24 अंक या 0.73 प्रतिशत गिरकर 65,512.39 पर बंद हुआ और निफ्टी 141.15 अंक या 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,512.35 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के केवल तीन शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि निफ्टी-50 के 43 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

टॉप गेनर और लूजर्स स्टॉक

सेंसेक्स पैक में महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ टॉप पर रही। इसके बाद बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, एसबीआई, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक और टाइटन रहे।

वहीं आईटी प्रमुख एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर 1.02 फीसदी और टीसीएस के स्टॉक 0.47 प्रतिशत की बढ़त हासिल की। एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.32 फीसदी चढ़ा।

इस सप्ताह के अंत में आर्थिक आंकड़ों के घोषणा से पहले निवेशक सावधानी से कारोबार कर रहे हैं। औद्योगिक उत्पादन और विनिर्माण डेटा की घोषणा 12 अक्टूबर को की जाएगी। वहीं, सितंबर के लिए मुद्रास्फीति दर और थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) डेटा की घोषणा 13 अक्टूबर को की जाएगी।

भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को प्रमुख ब्याज दर को अपरिवर्तित छोड़ दिया। इसके अलावा संकेत दिया कि वह कीमतों को लक्ष्य के करीब लाने के लिए बांड बिक्री का उपयोग करके तरलता को तंग रखेगा।

वैश्विक बाजार का हाल

अन्य एशियाई बाजारों में, हैंग सेंग 0.19 प्रतिशत अधिक पर कारोबार कर रहा था। शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.41 फीसदी नीचे था, जबकि ताइवान टी एसईसी 50 इंडेक्स 0.28 फीसदी ऊपर था। जापान के शेयर बाज़ार सोमवार को बंद रहे। यूरोपीय बाजार मिश्रित रुख पर कारोबार कर रहे थे। जर्मनी का DAX 0.50 प्रतिशत और फ्रांस का CAC 40 0.27 प्रतिशत नीचे आया। लंदन का एफटीएसई 100 0.26 प्रतिशत बढ़कर कारोबार कर रहा था।

अमेरिकी बाजार शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुए, एसएंडपी 500 1.18 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज इंडेक्स 0.87 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड सोमवार को 3.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 87.39 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 90.29 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।