Share Market Close: 72,000 के पार पहुंचा सेंसेक्स, हफ्ते के आखिरी दिन हरे निशान पर बंद हुआ बाजार
शुक्रवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार के दोनों सूचकांक हरे निशान पर बंद हुआ है। आज सुबह से बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। बीते दिन भी बाजार में तेजी देखने को मिली थी। आज सेंसेक्स 376 और निफ्टी 129 अंक पर बंद हुआ है। बाजार में आई तेजी ने भारतीय करेंसी पर भी असर डाला है। क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार बढ़त हासिल करके बंद हुआ है। आज सुबह से दोनों शेयर तेजी के साथ बंद हुए हैं।
आज सेंसेक्स 376.26 अंक या 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 72,426.64 अंक पर बंद हुआ है। निफ्टी 129.90 अंक या 0.59 फीसदी बढ़त हासिल करके 22,040.70 अंक पर पहुंच गया।निफ्टी पर लगभग 1950 शेयर हरे और 1367 शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
आज ऑयल एंड गैस और पावर को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स हरे रंग में कारोबार कर रहे हैं। ऑटो, कैपिटल गुड्स, फार्मा, आईटी और रियल्टी 1 से 2 फीसदी चढ़ें हैं। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में लगभग 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
निफ्टी पर टॉप गेनर में विप्रो, एमएंडएम, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, अदानी पोर्ट्स और मारुति सुजुकी शामिल हैं, जबकि लाल निशान पर पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, ओएनजीसी, एसबीआई, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर बंद हुए हैं।सेंसेक्स चार्ट में विप्रो 4.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ टॉप गेनर रहा। इसके बाद एमएंडएम, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, मारुति, इंफोसिस, नेस्ले इंडिया और इंडसइंड बैंक रहे। वहीं, दूसरी तरफ पावरग्रिड, एसबीआई, रिलायंस, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक गिरावट के साथ बंद हुए।