Share Market Close: अप्रैल में हुए शानदार GST कलेक्शन के बाद बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 128 और निफ्टी 43 अंक चढ़ा
आज बाजार के दोनों सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए हैं। अप्रैल में हुए शानदार जीएसटी कलेक्शन और फेड द्वारा ब्याज दरों में कोई बदलाव न लेने के फैसले से निवेशक की धारणा को बढ़ावा देने में मदद की। आज सेंसेक्स 128 अंक और निफ्टी 43 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ है। परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) मार्च में 59.1 से गिरकर अप्रैल में 58.8 पर आ गया।
पीटीआई, नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में सुबह से तेजी देखने को मिली है। बुधवार को वित्त मंत्रालय द्वारा बताया गय कि अप्रैल में जीसीएसटी कलेक्शन ने नया रिकॉर्ड बनाया है। इसके अलावा फेड द्वारा ब्याज दरों में कोई बदलाव के फैसले ने भी निवेशकों की धारणा को बढ़ावा देने में मदद की।
बीएसई सेंसेक्स 128.33 अंक या 0.17 प्रतिशत चढ़कर 74,611.11 पर बंद हुआ। यह दिन के दौरान यह 329.65 अंक या 0.44 प्रतिशत उछलकर 74,812.43 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 43.35 अंक या 0.19 प्रतिशत बढ़कर 22,648.20 पर पहुंच गया।
टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
सेंसेक्स में पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एनटीपीसी, सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर में तेजी देखने को मिली है।वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक के स्टॉक लाल निशान पर बंद हुआ।
जीएसटी कलेक्शन
वित्त मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि मजबूत आर्थिक गति और घरेलू लेनदेन और आयात में वृद्धि के कारण अप्रैल में वस्तु एवं सेवा कर संग्रह 12.4 प्रतिशत बढ़कर 2.10 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। एक बयान में कहा गया कि जीएसटी संग्रह इस साल अप्रैल में पहली बार 2 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।