Share Market Close: लाल निशान पर लगा ब्रेक, आखिरी कारोबारी दिन बाजार में तेजी; सेंसेक्स 634 और निफ्टी 190 अंक चढ़कर हुआ बंद
बाजार के दोनों सूचकांक आज हरे निशान पर बंद हुए। शुक्रवार 27 अक्टूबर को सेंसेक्स 634.65 अंक ऊपर 63782 पर बंद हुआ। निफ्टी 190 अंक ऊपर 19047 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी के शेयर 501.85 अंक ऊपर 42782 पर बंद हुए। आज बीएसई मिड कैप 520 अंक ऊपर 31112.51 पर बंद हुआ जबकि बीएसई स्मॉल कैप 682.69 अंक ऊपर 36888.03 पर बंद हुआ।
By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Fri, 27 Oct 2023 04:42 PM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। लगातार छह कारोबारी दिन से जारी गिरावट पर आज ब्रेक लगा। कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार 27 अक्टूबर को शेयर बाजार के दोनों सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स 634.65 अंक चढ़कर 63,782 पर बंद हुआ।
निफ्टी 190 अंक की उछाल के साथ 19,047 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 501.85 अंक चढ़कर 42,782 पर बंद हुआ। BSE मिड कैप आज 520 अंक की तेजी के साथ 31,112.51 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप 682.69 अंक चढ़कर 36,888.03 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर
एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, एसबीआई, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, नेस्ले इंडिया और इंफोसिस के शेयर टॉप गेनर रहे।
वहीं एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और आईटीसी के शेयर टॉप लूजर रहे।
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर
एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, कोल इंडिया, अदाणी एंटरप्राइजेज, एसबीआई, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, नेस्ले, एनटीपीसी, ओएनजीसी के शेयर टॉप गेनर रहे।
वहीं डॉ रेड्डीज लैब, यूपीएल, एसबीआई लाइफ, एशियन पेंट्स, आईटीसी, हिंडाल्को बीपीसीएल के शेयर टॉप लूजर रहे।