Share Market Close: लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 306 और निफ्टी 89 अंक चढ़कर हुआ बंद
गुरुवार 16 नवंबर को शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला। बाजार लगातार दूसरे दिन सकारात्मक दायरे में बंद हुआ। दो प्रमुख शेयर सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज की गई जबकि बैंक निफ्टी आज लाल निशान में बंद हुआ। जानिए अन्य बाजारों का कैसा रहा प्रदर्शन और क्या है आज कच्चे तेल का भाव। पढ़िए क्या है पूरी खबर।
By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Thu, 16 Nov 2023 04:51 PM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। गुरुवार 16 नवंबर को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। यह लगातार दूसरा दिन है जब बाजार हरे निशान पर बंद हुआ है। स्टॉक मार्केट के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखने को मिली तो वहीं आज बैंक निफ्टी लाल निशान पर बंद हुआ।
सेंसेक्स 306 अंक चढ़कर 65,982 पर बंद हुआ और निफ्टी 89 अंक की तेजी के साथ 19,765 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 40 अंक टूटकर 44,161 पर बंद हुआ। BSE मिड कैप आज 172 अंक चढ़कर 33,290 तो वहीं BSE स्मॉल कैप 203 अंक की तेजी के साथ 39,455 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फिनसर्व के शेयर टॉप गेनर रहे।वहीं एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर टॉप लूजर रहे।
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर
हीरो मोटोकॉर्प, टेक महिंद्रा, टीसीएस, एचसीएल टेक, इंफोसिस, डॉ रेड्डीज लैब, अपोलो हॉस्पिटल, LTIMindtree, बजाज फिन्सर्व के शेयर टॉप गेनर रहे।
वहीं एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड कॉर्प, कोल इंडिया, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट, अदाणी एंटरप्राइजेज, आईटीसी, सिप्ला, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर टॉप लूजर रहे।