Share Market Close: दिवाली से पहले बाजार में तेजी, सेंसेक्स 594 और निफ्टी 181 अंक चढ़कर हुआ बंद
बाजार में तेजी का दौर आज भी जारी रहा। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार 6 नवंबर को दोनों स्टॉक संकेतक हरे निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 594.91 अंक या 0.92 फीसदी ऊपर 64958.69 पर बंद हुआ। निफ्टी के शेयर 181.15 अंक यानी 0.94 फीसदी ऊपर 19411.75 पर बंद हुए। बैंक निफ्टी के शेयर 301 अंक ऊपर 43619 पर बंद हुए।
By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Mon, 06 Nov 2023 04:36 PM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। बाजार में तेजी का दौर आज भी जारी रहा। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार 6 नवंबर को शेयर बाजार के दोनों सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स 594.91अंक या 0.92 प्रतिशत चढ़कर 64,958.69 पर बंद हुआ।
निफ्टी 181.15 अंक या 0.94 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,411.75 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 301 अंक चढ़कर 43,619 पर बंद हुआ। BSE मिड कैप 285 अंक की तेजी के साथ 32,021 तो वहीं BSE स्मॉल कैप 375 अंक चढ़कर 37,965 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर
लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फिनसर्व टॉप गेनर रहे।वहीं भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा मोटर्स और टाइटन के शेयर टॉप लूजर रहे।
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर
डीविस लैब, हीरो मोटोकॉर्प, आयसर मोटर्स, लार्सन, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड के शेयर टॉप गेनर रहे।वहीं एसबीआई, एचयूएल, टाइटन कंपनी, टाटा मोटर्स, सिप्ला के शेयर टॉप लूजर रहे।