Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Share Market Close: सोमवार को लाल निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 36 और निफ्टी 3 अंक गिरा

सोमवार के कारोबारी दिन बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 36.22 अंक या 0.05% गिरने के बाद 79960.38 स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी की बात करें तो यह 3.30 अंक या 0.01% प्रतिशत की गिरने के बाद 24320.55 स्तर पर बंद हुआ है। बता दें बाजार आज लाल निशान पर ही खुला था।

By Agency Edited By: Shivani Kotnala Updated: Mon, 08 Jul 2024 03:50 PM (IST)
Hero Image
Share Market Close: लाल निशान पर बंद हुआ आज बाजार

एजेंसी, नई दिल्ली। Share Market Close: सोमवार के कारोबारी दिन बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 36.22 अंक या 0.05% गिरने के बाद 79,960.38 स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 3.30 अंक या 0.01% प्रतिशत की गिरने के बाद 24,320.55 स्तर पर बंद हुआ है।

मंद कारोबार में बाजार सपाट नोट पर बंद हुआ

शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को सुस्त कारोबार में सपाट बंद हुए क्योंकि निवेशकों ने इक्विटी में हाल ही में रिकॉर्ड रैली के बाद मुनाफावसूली का विकल्प चुना।

एशियाई बाजारों से कमजोर संकेतों ने भी घरेलू इक्विटी में सुस्त रुझान को बढ़ाया। दिन के दौरान, सेंसेक्स 264.77 अंक या 0.33 प्रतिशत गिरकर 79,731.83 पर आ गया।

सेंसेक्स के टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स में टाइटन, अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फिनसर्व टॉप लूजर्स रहे। आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टाटा मोटर्स टॉप गेनर्स रहे।

ग्लोबल बाजार का हाल

एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग में गिरावट दर्ज की गई। यूरोपीय बाजार सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।

शुक्रवार को उतार-चढ़ाव भरे सत्र में व्यापक एनएसई निफ्टी ने अपना रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन जारी रखा और 21.70 अंक या 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,323.85 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ।

हालांकि, बीएसई बेंचमार्क 53.07 अंक या 0.07 प्रतिशत गिरकर 79,996.60 पर बंद हुआ।

ब्रेंट क्रूड 0.97 प्रतिशत गिरा

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.97 प्रतिशत गिरकर 85.70 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,241.33 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे गिरा

घरेलू शेयर बाजारों में सुस्ती के चलते निवेशकों की धारणा प्रभावित होने से सोमवार को रुपया शुरुआती बढ़त गंवाकर 1 पैसे गिरकर 83.50 पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में स्थानीय मुद्रा 83.45 पर खुली और सत्र के दौरान अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.44 के इंट्राडे हाई और 83.50 के लो को छू गई।

अंत में यह पिछले बंद भाव के मुकाबले एक पैसे की गिरावट के साथ 83.50 पर बंद हुआ। शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.49 पर बंद हुआ था।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कमजोर डॉलर और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते रुपये में तेजी आई। हालांकि, कमजोर घरेलू बाजारों ने घरेलू मुद्रा पर दबाव बनाया।

सुबह लाल निशान पर खुला था बाजार

सुबह की बात करें तो आज बाजार लाल निशान पर ही खुला था। कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत करने के बाद, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 204.39 अंक गिरकर 79,792.21 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 40.75 अंक गिरकर 24,283.10 पर आ गया।

ये भी पढ़ेंः Share Market Open: पहले कारोबारी दिन लाल निशान पर खुला बाजार, निफ्टी 24,329 स्तर पर