Move to Jagran APP

Share Market Close: लगातार तीसरे दिन लाल निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 456 और निफ्टी 124 अंक फिसला

हफ्ते के लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार आज लाल निशान पर बंद हुआ है। आज के कारोबारी दिन सेंसेक्स 456.10 अंक या 0.62% फिसलकर 72943.68 स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 124.60 अंक या 0.56% गिरावट के बाद 22147.90 स्तर पर बंद हुआ है।सुबह सेंसेक्स 504.10 अंक या 0.69 प्रतिशत गिरने के बाद 72895.68 स्तर पर खुला। निफ्टी भी 138.30 अंक या 0.62 प्रतिशत गिरकर 22134.20 पर खुला।

By Agency Edited By: Shivani Kotnala Updated: Tue, 16 Apr 2024 03:39 PM (IST)
Hero Image
Share Market Close: लगातार दूसरे दिन लाल निशान पर बंद हुआ बाजार
एजेंसी, नई दिल्ली। हफ्ते के लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ है। आज के कारोबारी दिन सेंसेक्स 456.10 अंक या 0.62% फिसलकर 72,943.68 स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 124.60 अंक या 0.56% गिरावट के बाद 22,147.90 स्तर पर बंद हुआ है।

बाजार में लगातार तीसरे दिन रही गिरावट

कमजोर वैश्विक रुझानों और मध्य पूर्व में तनाव बढ़ने की आशंकाओं के बीच आईटी शेयरों में भारी बिकवाली के कारण इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को भी गिरावट जारी रही। विदेशी फंड की निकासी से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

दिन के दौरान सेंसेक्स 714.75 अंक या 0.97 प्रतिशत गिरकर 72,685.03 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स के टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स बास्केट में इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और लार्सन एंड टुब्रो टॉप लूजर्स में शामिल रहे।

टाइटन कंपनी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, मारुति, आईटीसी, पावर ग्रिड और रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप गेनर्स में शामिल रहीं।

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुए। यूरोपीय बाज़ार लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। वॉल स्ट्रीट सोमवार को नकारात्मक क्षेत्र में समाप्त हुआ।

ब्रेंट क्रूड की कीमत में रही गिरावट

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.26 प्रतिशत गिरकर 89.87 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 3,268 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

डॉलर के मुकाबले 14 पैसे गिरा रुपया

भू-राजनीतिक तनाव के बीच घरेलू इक्विटी में नकारात्मक रुख और विदेशों में प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले मजबूत ग्रीनबैक के कारण मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे गिरकर 83.57 (अनंतिम) पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, स्थानीय इकाई 83.51 पर खुली और अंत में 83.57 (अनंतिम) पर बंद हुई, जो पिछले बंद से 14 पैसे की हानि दर्ज करती है। सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे टूटकर 83.44 पर बंद हुआ।

सुबह लाल निशान पर खुला था बाजार

आज के कारोबारी दिन की बात करें तो सुबह सेंसेक्स 504.10 अंक या 0.69 प्रतिशत गिरने के बाद 72,895.68 स्तर पर खुला। निफ्टी भी 138.30 अंक या 0.62 प्रतिशत गिरकर 22,134.20 पर खुला।

कल कैसा रहा था बाजार का हाल

कल के कारोबारी दिन की बात करें तो हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार पर इजरायल और ईरान वॉर का असर देखने को मिला। शुरुआती दौर में सेंसेक्स 929.74 अंक टूट कर 73,315.16 अंक पर पहुंच गया।

शाम होते- होते सेंसेक्स 845.12 अंक या 1.14% फिसलकर 73,399.78 स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 246.90 अंक या 1.1% गिरावट के बाद 22,272.50 स्तर पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ेंः Share Market Open: हफ्ते के दूसरे दिन भी लाल निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 504 और निफ्टी 138 अंक लुढ़के