Share Market Close: लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, RBI गवर्नर के फैसले के बाद 581 अंक गिरा सेंसेक्स
आज शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ है। बीएसई का सेंसेक्स 581.79 अंक या 0.73% की गिरावट के बाद 78886.22 अंक पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का निफ्टी आज 180.50 अंक या 0.74% की गिरावट के बाद 24117.00 स्तर पर बंद हुआ है। बता दें आज एमपीसी बैठक के फैसलों का एलान हो चुका है। रेपो रेट 6.5 फीसदी पर स्थिर है।
एजेंसी, नई दिल्ली। Share Market Close: गुरुवार के कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ है। बीएसई का सेंसेक्स 581.79 अंक या 0.73% की गिरावट के बाद 78,886.22 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, एनएसई का निफ्टी आज 180.50 अंक या 0.74% की गिरावट के बाद 24,117.00 स्तर पर बंद हुआ है। बता दें, आज एमपीसी बैठक के फैसलों का एलान हो चुका है। आरबीआई गवर्नर ने बताया कि 4:2 रेश्यो के मतदान से समिति ने रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला लिया है। रेपो रेट 6.5 फीसदी पर स्थिर है।
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लगातार नौवीं बार नीतिगत दर को अपरिवर्तित रखने का फैसला लेने के बाद इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को लगभग 1 प्रतिशत नीचे बंद हुए। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 581.79 अंक या 0.73 प्रतिशत गिरकर 78,886.22 पर बंद हुआ। दिन के दौरान सेंसेक्स 669.07 अंक या 0.84 प्रतिशत गिरकर 78,798.94 पर आ गया। दिन के दौरान निफ्टी 217.8 अंक या 0.89 प्रतिशत गिरकर 24,079.70 पर आ गया।
बेंचमार्क ब्याज दर में नहीं हुआ बदलाव
भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को उम्मीद के मुताबिक लगातार नौवीं नीति बैठक में बेंचमार्क ब्याज दर और रुख को अपरिवर्तित रखा, और कहा कि वह लगातार उच्च खाद्य मुद्रास्फीति को बर्दाश्त नहीं कर सकता है और उसे स्पिलओवर को रोकने के लिए सतर्क रहना होगा।
मुद्रास्फीति पर अपना स्पष्ट ध्यान बनाए रखते हुए, मौद्रिक नीति समिति जिसमें तीन आरबीआई और तीन बाहरी सदस्य शामिल हैं, ने बेंचमार्क पुनर्खरीद या रेपो दर को 6.50 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा। पैनल, जिसका चार साल का कार्यकाल अक्टूबर में समाप्त हो रहा है, ने मुद्रास्फीति को अपने 4 प्रतिशत लक्ष्य की ओर लाने पर एमपीसी के ध्यान में सहायता करने के लिए "अनुकूलता वापस लेने" पर नीतिगत रुख बनाए रखने का भी फैसला किया।
जून में मुद्रास्फीति मुख्य रूप से खाद्य घटक द्वारा संचालित 5.08 प्रतिशत तक बढ़ गई। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि खाद्य मुद्रास्फीति "अत्यधिक" उच्च बनी हुई है।