Move to Jagran APP

Share Market Close Today: मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 109 अंक लुढ़का

गुरुवार के कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए है। कारोबार के अंत में बीएसई का सेंसेक्स करीब 109 अंक के साथ लाल निशान पर रहा। सेंसेक्स 0.14% की गिरावट के साथ 80039.80 पर था। वहीं एनएसई निफ्टी की बात करें तो कारोबार के अंत में इंडेक्स करीब 7 अंक की गिरावट पर था। सुबह भी बाजार लाल निशान पर खुला था।

By Agency Edited By: Shivani Kotnala Updated: Thu, 25 Jul 2024 03:52 PM (IST)
Hero Image
Share Market Close Today: सीमित दायरे में बंद हुआ आज शेयर बाजार
एजेंसी, नई दिल्ली। गुरुवार के कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ है। बीएसई का सेंसेक्स कारोबार के अंत में 109.08 अंक या 0.14% की गिरावट के साथ 80,039.80 पर था। वहीं, एनएसई का निफ्टी 7.40 अंक या 0.03% की गिरावट के साथ 24,406.10 पर था। लगभग 1791 शेयरों में तेजी आई, 1635 शेयरों में गिरावट आई और 77 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

दिन के दौरान सेंसेक्स 671 अंक तक गिरा

वैश्विक बाजारों में सुस्त रुख के बीच निवेशकों द्वारा धातु, बैंकिंग और वित्त शेयरों में बिकवाली के कारण शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को लगातार पांचवें सत्र में भी पिछड़े रहे। सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स और शॉर्ट-टर्म कैपिटल गेन टैक्स में बढ़ोतरी के बाद भारी विदेशी फंड आउटफ्लो ने भी बाजार की धारणा को नकारात्मक रूप से प्रभावित किया।

टाटा मोटर्स और लार्सन एंड टुब्रो में तेजी ने बाजार की गिरावट को सीमित कर दिया। दिन के दौरान, सेंसेक्स 671 अंक या 0.83 प्रतिशत गिरकर 79,477.83 पर आ गया। इंट्रा-डे में निफ्टी 202.7 अंक या 0.83 प्रतिशत गिरकर 24,210.80 पर आ गया।

सेंसेक्स के टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स पैक में एक्सिस बैंक के शेयरों में 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई, क्योंकि कंपनी की जून तिमाही की आय निवेशकों को खुश करने में विफल रही। नेस्ले, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील और भारतीय स्टेट बैंक अन्य पिछड़े हुए शेयर रहे।

लाभ में रहने वालों में टाटा मोटर्स में करीब 6 प्रतिशत की उछाल आई। लार्सन एंड टूब्रो, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस और पावर ग्रिड भी सकारात्मक दायरे में बंद हुए।

सुबह कैसा रहा था शेयर बाजार

सुबह की बात करें तो शेयर बाजार आज भी लाल निशान पर खुला था। बीएसई का सेंसेक्स 596.44 अंक या 0.74% की गिरावट के साथ 79,552.44 पर और निफ्टी 177.30 अंक या 0.73% की गिरावट के साथ 24,236.20 पर खुला। करीब 912 शेयरों में तेजी, 1608 शेयरों में गिरावट और 112 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिखा था।

ये भी पढ़ेंः Share Market Open Today: लाल निशान पर खुला आज भी शेयर बाजार, सेंसेक्स 596 अंक धड़ाम

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग में गिरावट दर्ज की गई। यूरोपीय बाजार नकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार काफी गिरावट के साथ बंद हुए। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 5,130.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.73 प्रतिशत गिरकर 80.31 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

डॉलर के मुकाबले 1 पैसे गिरा रुपया

विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की मांग और विदेशी फंड की महत्वपूर्ण निकासी के कारण गुरुवार को रुपया 1 पैसे गिरकर 83.72 (अनंतिम) के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ।

विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि घरेलू मुद्रा में गिरावट भारतीय शेयर बाजारों में भारी गिरावट के बाद आई है, जो सरकार द्वारा पूंजीगत लाभ पर कर की दर बढ़ाने के फैसले से प्रेरित है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में स्थानीय मुद्रा 83.72 पर खुली और सत्र के दौरान डॉलर के मुकाबले 83.66 के उच्चतम स्तर और 83.72 के निम्नतम स्तर को छुआ।

अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.72 (अनंतिम) के सर्वकालिक निम्नतम स्तर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से 1 पैसे कम है। बुधवार को रुपया 2 पैसे कमजोर होकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.71 के अपने सर्वकालिक निम्नतम स्तर पर पहुंच गया।