Move to Jagran APP

Share Market Close Today: हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 60 और निफ्टी 30 अंक बढ़े

Share Market Today आज शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला था। सुबह बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था पर बाजार बंद होने से पहले वह सीमित दायरे में ट्रेड करने लगा। आज दोनों मुख्य सूचकांक हल्की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स 63.47 और निफ्टी 33.05 अंक चढ़कर बंद हुए हैं। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप भी बढ़त के साथ बंद हुए।

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 11 Jan 2024 03:41 PM (IST)
Hero Image
हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार
 बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार सीमित दायरे में बंद हुआ है। आज सुबह बाजार तेजी के साथ खुला था। इसके बाद बाजार में सीमित दायरे में कारोबार करने लगा। बाजार के दोनों सूचकांक हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ।

आज कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं, आईटी इंडेक्स भी 0.5 फीसदी गिरा। जबकि, ऑटो, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 0.7 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज हुई।

आज सेंसेक्स 63.47 अंक या 0.09 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 71,721.18 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 33.05 अंक या 0.15 फीसदी बढ़कर 21,651.75 अंक पर बंद हुआ।

उम्मीद की जा रही है कि तिमाही नतीजों का बाजार पर असर पड़ेगा।

निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

निफ्टी पर हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और बीपीसीएल के स्टॉक बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, इंफोसिस, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचयूएल और एलएंडटी लाल निशान पर बंद हुए।

सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर टॉप गेनर रहे। जबकि, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, विप्रो, लार्सन एंड टुब्रो और नेस्ले के स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुए।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा

अमेरिका से महंगाई दर के आंकड़ों की घोषणा के बाद भारतीय बाजार ने सीमाबद्ध व्यापार का प्रदर्शन किया। हालांकि निवेशकों को उम्मीद है कि अमेरिकी महंगाई कम होगी। Q3 कॉर्पोरेट में नरमी के बीच मुनाफावसूली हुई आय और प्रीमियम मूल्यांकन के बारे में चिंताएँ।

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग लाभ के साथ बंद हुए जबकि सियोल गिरावट के साथ बंद हुआ। यूरोपीय बाजार बढ़त पर कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.56 प्रतिशत चढ़कर 78 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 1,721.35 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

भारतीय करेंसी में नरमी

आज डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे कि गिरावट के साथ बंद हुआ। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय करेंसी 83.05 पर खुली। इसके बाद यह डॉलर के मुकाबले 82.93 के शिखर और 83.08 के निम्नतम स्तर के बीच कारोबार किया। अंततः डॉलर के मुकाबले रुपया 83.04 (अनंतिम) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद स्तर से केवल 1 पैसे कम है।