Move to Jagran APP

Share Market Close: ऑल टाइम हाई से फिसला बाजार, सेंसेक्स निफ्टी हल्की बढ़त के साथ हुए बंद

आज सुबह शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ लेकिन बाद में बाजार में बिकवाली देखने को मिली। बाजार बंद होते समय दोनों मुख्य सूचकांक हल्की बढ़त के साथ बंद हुए। आज सेंसेक्स 126 और निफ्टी 38 अंक की तेजी के साथ खुला है। शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव का असर भारतीय करेंसी पर भी पड़ा है। पढ़ें पूरी खबर

By Agency Edited By: Priyanka Kumari Updated: Thu, 01 Aug 2024 04:01 PM (IST)
Hero Image
हल्की तेजी के साथ बंद हुए BSE-NSE
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। 1 अगस्त के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार सुबह ऑल टाइम हाई पर खुला था, लेकिन बाद में मार्केट में बिकावाली देखने को मिली। इस बिकवाली की वजह से बाजार ने शुरुआती बढ़त को खो दिया।  

आज सेंसेक्स 126 अंक या 0.15 फीसदी चढ़कर 81,867.55 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 38.35 अंक या 0.15 फीसदी चढ़कर 24,989.50 अंक पर बंद हुआ।

एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में खरीदारी ने बाजार को बढ़त हासिल करने में मदद की।

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

सेंसेक्स में पावर ग्रिड, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले इंडिया, अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, मारुति सुजुकी इंडिया और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, दूसरी तरफ महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और टाटा मोटर्स के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए।

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग नकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए, जबकि सियोल हरे निशान में बंद हुआ। गुरुवार को मध्य सत्र के सौदों में यूरोपीय बाजार निचले भाव पर थे। बुधवार को रात भर के कारोबार में अमेरिकी शेयर हरे क्षेत्र में बंद हुए।

वैश्विक तेल बेंचमार्क में ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.98 प्रतिशत बढ़कर 81.63 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गया। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक बुधवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और उन्होंने 3,462.36 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

रुपये में गिरावट

आज रुपया 5 पैसे गिरकर 83.73 पर बंद हुआ। डॉलर की मांग बढ़ने और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से रुपये में गिरावट आई है। विदेशी बाजारों में अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के कारण रुपया 83.67 पर खुला। इसके बाद दिन में रुपया निचले स्तर 83.75 पर आ गई। भारतीय करेंसी पिछले बंद से 5 पैसे नीचे 83.73 (अनंतिम) पर बंद हुई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.68 पर बंद हुई थी।